लोहरदगा: जिला में सेन्हा थाना क्षेत्र के तोड़ार पखनटोली गांव में खेतों में एक युवक सिंचाई करने के लिए मोटर पंप में बिजली का तार जोड़ रहा था, तभी वह करंट की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है, साथ ही पूरे मामले की कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढे़ं:- लोहरदगा में कुएं से मिला युवक का शव, गला रेतकर की गई है हत्या
ससुराल में रह कर करता था खेतीबाड़ी
लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के तोड़ार पखनटोली गांव निवासी स्वर्गीय लोदिया उरांव के बेटे शोले भगत (35 वर्ष) की बिजली करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. शोले भगत चौकनी नीम टोली गांव स्थित अपने ससुराल में रहकर खेती बाड़ी का काम किया करता था. वह रविवार को खेतों में पटवन को लेकर मोटर पंप में तार जोड़ रहा था, तभी वह करंट की चपेट में आ गया. घटना की जानकारी सेन्हा थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद सेन्हा थाना प्रभारी वीरेंद्र एक्का के निर्देश पर पुलिस बल की टीम ने गांव पहुंचकर शोले भगत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने पूरे मामले में परिजनों का बयान दर्ज किया है.