लोहरदगा : जिले में सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई. यह दुर्घटना लोहरदगा-रांची मुख्य पथ में भंडरा थाना क्षेत्र के ब्राह्मणडीहा गांव के समीप हुई है. घटना को लेकर परिवार में मातम छा गया है. परिजनों का बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सिर में गंभीर चोट लगने से महिला की जान गई
मामला जिले के कैरो थाना क्षेत्र के सढाबे गांव का है. यहां के निवासी रूपन उरांव, पत्नी एतो उरांव (40 वर्ष) के साथ मोटरसाइकिल से भंडरा थाना क्षेत्र के ब्राह्मणडीहा गांव से कैरो थाना क्षेत्र के सढाबे गांव जा रहे थे. इसी दौरान ब्राह्मणडीहा गांव के समीप मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें पति-पत्नी मोटरसाइकिल से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना में एतो के सिर में गंभीर चोट आई थी. एतो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें-लोहरदगाः टीको पावर सब स्टेशन से डकैतों ने दस लाख के बिजली उपकरण लूटे, ट्रांसफार्मर को कटर से काटा
सड़क खराब होने से हो रहे हादसे
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. लोहरदगा में लगातार सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जान जा रही है. सड़कों की खराब हालत और तेज रफ्तार इसकी वजह बन रही है. हाल के समय में कई लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हो चुकी है. सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण को लेकर सड़क सुरक्षा समिति और जिला परिवहन विभाग के अभियान का भी कोई असर नहीं हो रहा है.