लोहरदगा: जिले के शहरी क्षेत्र के मैना बगीचा स्थित एक होटल में एक महिला नदिया करचा टोली निवासी की अजीब स्थिति में मौत हो गई. महिला होटल में अपने परिवार की दो बच्चियों के साथ चाऊमीन खा रही थी. इसी दौरान से अचानक से महिला कुर्सी में ही अचेत हो गई.
अफरा-तफरी
महिला को अचेत होता देखकर होटल में अफरा-तफरी मच गया. किसी की कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था. हाल यह था कि आधे घंटे तक किसी ने भी महिला को अस्पताल ले जाने की जरूरत महसूस नहीं की. लोग तमाशबीन बने रहे.
ऑटो से ले जाया गया अस्पताल
होटल संचालक को कुछ नहीं समझ में आया तो उसने बच्चियों को लेकर उसके घर की तलाश की. पड़ोसियों को सूचना दी. इसके बाद जब पड़ोसी पहुंचे तो महिला को उठाकर गोद में लेकर यहां से वहां भागते रहे. जब एम्बुलेंस नहीं मिला तो महिला को एक ऑटो से तत्काल लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर बीके पांडेय ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- स्क्राइब बैंडेज के अंदर अफीम, पुलिस भी देखकर रह गई दंग
हार्ट अटैक से मौत: डॉक्टर
डॉक्टर हार्ट अटैक आने की वजह से महिला की मौत की बात कह रहे हैं. पड़ोसियों को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा कि ऐसा क्या हुआ कि अचानक से महिला की जान चली गई. परिजन इस मामले में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. होटल संचालक की तो जैसे होश उड़े हुए हैं. कुल मिलाकर महिला की मौत ने कई सवालों को जन्म दे दिया है. हालांकि परिजनों की ओर से अब तक मामला दर्ज नहीं कराया गया है.