ETV Bharat / state

कुर्सी में बैठ महिला खा रही थी चाऊमीन, अचानक निकल गई जान - चाऊमीन

लोहरदगा जिले के शहरी क्षेत्र के मैना बगीचा स्थित एक होटल में एक महिला नदिया करचा टोली निवासी की अजीब स्थिति में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला कुर्सी में बैठकर चाऊमीन खा रही थी और अचानक कुर्सी पर ही अचेत हो गई. जब तक उसे अस्पताल ले जाया गया उसकी मौत हो चुकी थी.

महिला की मौत
author img

By

Published : Mar 15, 2019, 7:19 PM IST

लोहरदगा: जिले के शहरी क्षेत्र के मैना बगीचा स्थित एक होटल में एक महिला नदिया करचा टोली निवासी की अजीब स्थिति में मौत हो गई. महिला होटल में अपने परिवार की दो बच्चियों के साथ चाऊमीन खा रही थी. इसी दौरान से अचानक से महिला कुर्सी में ही अचेत हो गई.

महिला की मौत

अफरा-तफरी

महिला को अचेत होता देखकर होटल में अफरा-तफरी मच गया. किसी की कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था. हाल यह था कि आधे घंटे तक किसी ने भी महिला को अस्पताल ले जाने की जरूरत महसूस नहीं की. लोग तमाशबीन बने रहे.

ऑटो से ले जाया गया अस्पताल
होटल संचालक को कुछ नहीं समझ में आया तो उसने बच्चियों को लेकर उसके घर की तलाश की. पड़ोसियों को सूचना दी. इसके बाद जब पड़ोसी पहुंचे तो महिला को उठाकर गोद में लेकर यहां से वहां भागते रहे. जब एम्बुलेंस नहीं मिला तो महिला को एक ऑटो से तत्काल लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर बीके पांडेय ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- स्क्राइब बैंडेज के अंदर अफीम, पुलिस भी देखकर रह गई दंग

हार्ट अटैक से मौत: डॉक्टर
डॉक्टर हार्ट अटैक आने की वजह से महिला की मौत की बात कह रहे हैं. पड़ोसियों को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा कि ऐसा क्या हुआ कि अचानक से महिला की जान चली गई. परिजन इस मामले में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. होटल संचालक की तो जैसे होश उड़े हुए हैं. कुल मिलाकर महिला की मौत ने कई सवालों को जन्म दे दिया है. हालांकि परिजनों की ओर से अब तक मामला दर्ज नहीं कराया गया है.

लोहरदगा: जिले के शहरी क्षेत्र के मैना बगीचा स्थित एक होटल में एक महिला नदिया करचा टोली निवासी की अजीब स्थिति में मौत हो गई. महिला होटल में अपने परिवार की दो बच्चियों के साथ चाऊमीन खा रही थी. इसी दौरान से अचानक से महिला कुर्सी में ही अचेत हो गई.

महिला की मौत

अफरा-तफरी

महिला को अचेत होता देखकर होटल में अफरा-तफरी मच गया. किसी की कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था. हाल यह था कि आधे घंटे तक किसी ने भी महिला को अस्पताल ले जाने की जरूरत महसूस नहीं की. लोग तमाशबीन बने रहे.

ऑटो से ले जाया गया अस्पताल
होटल संचालक को कुछ नहीं समझ में आया तो उसने बच्चियों को लेकर उसके घर की तलाश की. पड़ोसियों को सूचना दी. इसके बाद जब पड़ोसी पहुंचे तो महिला को उठाकर गोद में लेकर यहां से वहां भागते रहे. जब एम्बुलेंस नहीं मिला तो महिला को एक ऑटो से तत्काल लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर बीके पांडेय ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- स्क्राइब बैंडेज के अंदर अफीम, पुलिस भी देखकर रह गई दंग

हार्ट अटैक से मौत: डॉक्टर
डॉक्टर हार्ट अटैक आने की वजह से महिला की मौत की बात कह रहे हैं. पड़ोसियों को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा कि ऐसा क्या हुआ कि अचानक से महिला की जान चली गई. परिजन इस मामले में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. होटल संचालक की तो जैसे होश उड़े हुए हैं. कुल मिलाकर महिला की मौत ने कई सवालों को जन्म दे दिया है. हालांकि परिजनों की ओर से अब तक मामला दर्ज नहीं कराया गया है.

Intro:स्लग- JH_LOH_VIKRAM_AJIB MOUT
स्टोरी- एक्सक्लूसिव फुटेज ... चाऊमीन खाते खाते कुर्सी पर लुढ़क गई महिला, गोद में उठा कर सड़क पर भागते रहे परिजन
... शहरी क्षेत्र के एक होटल में महिला की हुई अजीब स्थिति में मौत, चाउमीन खाते-खाते तोड़ दिया दम
बाइट- होटल संचालक
एंकर- लोहरदगा शहरी क्षेत्र के मैना बगीचा स्थित एक होटल में एक महिला नदिया करचा टोली निवासी केशव देवी (60 वर्ष) की अजीब स्थिति में मौत हो गई. महिला होटल में अपने परिवार की दो बच्चियों के साथ चाऊमीन खा रही थी. इसी दौरान से अचानक से महिला कुर्सी में ही लुढ़क गई. महिला को अचेत होता देखकर होटल में अफरा-तफरी मच गया. किसी की कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था. हाल यह था कि आधे घंटे तक किसी ने भी महिला को अस्पताल ले जाने की जरूरत महसूस नहीं की. लोग तमाशबीन बने रहे। होटल संचालक को कुछ नहीं समझ में आया तो उसने बच्चियों को लेकर उसके घर की तलाश की. पड़ोसियों को सूचना दी. इसके बाद जब पड़ोसी पहुंचे तो महिला को उठाकर गोद में लेकर यहां से वहां भागते रहे. जब एंबुलेंस नहीं मिला तो महिला को एक टेंपो में डालकर तत्काल लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ बीके पांडे ने महिला को मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक हार्ट अटैक आने की वजह से महिला की मौत की बात कह रहे हैं. पड़ोसियों को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा कि ऐसा क्या हुआ कि अचानक से महिला की जान चली गई. परिजन इस मामले में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. होटल संचालक के तो जैसे होश उड़े हुए हैं. कुल मिलाकर महिला की मौत ने कई सवालों को जन्म दे दिया है. हालांकि परिजनों की ओर से मामले को लेकर कोई संदेश अब तक दर्ज नहीं कराया गया है.


Body:स्लग- JH_LOH_VIKRAM_AJIB MOUT
स्टोरी- एक्सक्लूसिव फुटेज ... चाऊमीन खाते खाते कुर्सी पर लुढ़क गई महिला, गोद में उठा कर सड़क पर भागते रहे परिजन
... शहरी क्षेत्र के एक होटल में महिला की हुई अजीब स्थिति में मौत, चाउमीन खाते-खाते तोड़ दिया दम


Conclusion:स्लग- JH_LOH_VIKRAM_AJIB MOUT
स्टोरी- एक्सक्लूसिव फुटेज ... चाऊमीन खाते खाते कुर्सी पर लुढ़क गई महिला, गोद में उठा कर सड़क पर भागते रहे परिजन
... शहरी क्षेत्र के एक होटल में महिला की हुई अजीब स्थिति में मौत, चाउमीन खाते-खाते तोड़ दिया दम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.