लोहरदगा: युवक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए अपने मामा के घर आया हुआ था. पिछले 25 दिनों से युवक अपने मामा के घर पर ही रह रहा था. सोमवार को युवक कान में हेडफोन लगाकर टहलते हुए घर के समीप ही स्थित रेलवे ट्रैक की ओर चला गया. तभी वह सासाराम एक्सप्रेस की चपेट में आ गया, जिससे युवक के शरीर के कई टुकड़े हो गए. मौके पर ही युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-सफल पुलिस और होमगार्ड अभ्यर्थियों के आंदोलन को बाबूलाल का समर्थन, कहा- न्याय नहीं करना चाहती सरकार
जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र के सलगी गांव के रहने वाले राजू मोदी के घर पर उनका भांजा लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के बड़कागांव निवासी मनोज चौरसिया विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आया हुआ था. इस दौरान वह पिछले 20-25 दिनों से मामा के घर पर ही रह रहा था.
सोमवार को मनोज कान में हेडफोन लगाकर सदर थाना क्षेत्र के शंख नदी पुलिस पिकेट के सामने रेलवे ट्रैक पर चला गया, तभी सासाराम-रांची एक्सप्रेस की चपेट में वह आ गया. किसी को जानकारी भी नहीं हुई कि मनोज के साथ इतनी बड़ी घटना हो गई है. जब काफी देर तक मनोज घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. इसी बीच रेलवे ट्रैक पर कई टुकड़ों में बटा हुआ मनोज का शव बरामद हुआ. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना से घर में कोहराम मच गया है.