लोहरदगा : जिला में साल के पहले दिन सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई(One Died In Road Accident In Lohardaga). इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. नए साल का उत्सव शोक में बदल गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. यह दुर्घटना लोहरदगा-भंडरा मुख्य पथ पर हुई है.
यह भी पढ़ें: Road Accident In Latehar: लातेहार में सड़क दुर्घटना में पुलिस जवान की मौत
हादसे से घर में मातम : लोहरदगा-बेड़ो मुख्य पथ में ईटा बरही के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. इस घटना को लेकर मृतक के घर में कोहराम मच गया है. साल के पहले दिन दुर्घटना में पारिवारिक सदस्य की मौत से पूरे परिवार में शोक का माहौल है.
सड़क पर रौंदकर फरार हो गया कार चालक : लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के मसमानो गांव निवासी सुधु राम का पुत्र पवन राम (25 वर्ष) अपनी मोटरसाइकिल से मसमानो से लोहरदगा की ओर आ रहा था. तभी सेन्हा थाना क्षेत्र के ईटा बरही के समीप एक तेज रफ्तार कार ने पवन राम की मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे मौके पर ही पवन की मौत हो गई. हालांकि स्थानीय लोग तत्काल पवन को लोहरदगा सदर अस्पताल ले गए. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना के बाद कार चालक कार लेकर फरार हो गया.
पुलिस जांच में जुटी: लोहरदगा में तेज रफ्तार कार ने साल के पहले दिन घर के चिराग को बुझा दिया. साल के पहले दिन परिवार के सदस्य की मौत से कोहराम मच गया है. नए साल की खुशियां मातम में बदल गई है. कार चालक दुर्घटना के बाद कार लेकर फरार हो गया. पुलिस कार की तलाश कर रही है.