लोहरदगा: जिले में तेज रफ्तार ने एक बार फिर एक युवक की जान ले ली, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची कुडू थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया, साथ ही घायल को कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया.
कुडू-लोहरदगा मुख्य मार्ग पर कड़ाक पुल के नजदीक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. मृत युवक की पहचान लोहरदगा कुडू थाना क्षेत्र के पिपराटोली गांव निवासी बारिश बाड़ा (23) के रूप में हुई है. जबकि घायल युवक का नाम सूरज उरांव (24) है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
ये भी पढ़ं-लोहरदगा: सीमेंट से लदा ट्रक पलटा, टायर फटने से हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार दोनों युवक मोटरसइकिल से लोहरदगा की ओर जा रहे थे, इसी दौरान कड़ाक पुल के किनारे लगे डिवाइडर में मोटरसाइकिल असंतुलित होकर टकरा गई. जिससे बारिश बाड़ा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सूरज उरांव को कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया.