लोहरदगा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के हेंदलासो भोक्ता बगीचा में मोहर्रम मेला के दौरान लाइसेंसी राइफल से सेल्फी लेने के चक्कर में गोली चल गई, जिससे एक नाबालिग बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद से पूरे गांव में मातम छा गया. सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में लेकर राइफल जब्त लिया है.
सदर थाना पुलिस ने इस मामले में बंदूक के लाइसेंसधारी बीजेपी नेता और अंसारी महापंचायत के जिलाध्यक्ष आलमीन अंसारी को हिरासत में ले लिया. जानकारी के अनुसार बीजेपी नेता और अंसारी महापंचायत के जिलाध्यक्ष आलमीन अंसारी हेंदलासो भोक्ता मोहर्रम मेले में अपनी लाइसेंसी राइफल लेकर गए हुए थे, जहां आलमीन अंसारी का भतीजा बंदूक लेकर कुछ बच्चों के साथ मोबाइल से सेल्फी लेने लगा. इसी बीच लोडेड बंदूक से गोली चल गई, जिससे एक बच्चे को गोली लग गई.
इसे भी पढ़ें:- अंतरराष्ट्रीय आत्महत्या रोकथाम दिवस: सिटी ऑफ सुसाइड के नाम से बदनाम है जमशेदपुर
गोली लगने के घायल अल्ताफ को स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकी, इस घटना को लेकर चर्चा यह भी है कि कुछ बच्चों के बीच विवाद हो गया था. इसी बीच आलमीन अंसारी के भतीजा ने बंदूक से गोली चला दी, जिससे अल्ताफ की मौत हो गई. गोली चलाने वाला नाबालिग अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है.