लोहरदगा: जिले में सड़क दुर्घटना में एक बार फिर एक व्यक्ति की जान चली गई. तेज रफ्तार अज्ञात बाइक चालक ने एक वृद्ध को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई. यह दुर्घटना लोहरदगा-बेड़ो मुख्य पथ स्थित कोटा गांव में हुई.
ये भी पढ़ें-सरायकेलाः सड़क दुर्घटना में घायल महिला लापता, परिजनों ने पुलिस से लगाई गुहार
जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार, लोहरदगा के भंडरा थाना क्षेत्र के कोटा गांव निवासी लेलो उरांव दवा खरीदने के लिए कचमची गए हुए थे. दवा खरीद कर वापस घर लौटने के दौरान रास्ते में एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना भंडरा पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.