लोहरदगा: जिले से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 143A का चौड़ीकरण किया जाएगा. इस योजना का ऑनलाइन शिलान्यास शनिवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया हैं. योजना के शिलान्यास से लोगों में खुशी का माहौल है.
लोहरदगा के विकास के लिए महत्वपूर्ण
एनएच 143A जिले के कुडू प्रखंड मुख्यालय से लोहरदगा, सेंहा प्रखंड होते हुए गुमला जिले के घाघरा प्रखंड तक कुल 44 किलोमीटर सड़क है. इस सड़क के चौड़ीकरण और एवं पुल-पुलिया के निर्माण पर 153 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. लोगों में योजना को लेकर खुशी का माहौल है.
खासकर, व्यवसायी और सामान्य लोग इस योजना को लोहरदगा के विकास के लिए महत्वपूर्ण बता रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क संकीर्ण होने की वजह से हमेशा दुर्घटना होती थी. इसके साथ ही जाम की समस्या से जूझना पड़ता था. इस समस्या से लोगों को निजात मिल जाएगी. व्यवसायी रामजी प्रसाद कहते हैं कि इस योजना से क्षेत्र की तस्वीर ही बदल जाएगी. गृहिणी डॉली वर्मा कहती हैं कि इस योजना से लोहरदगा की तस्वीर बदलने वाली है.
दुर्घटना और जाम से मिलेगी निजात
लोहरदगा में राष्ट्रीय उच्च पथ के चौड़ीकरण की योजना का शिलान्यास होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है. लोग इस सड़क को लोहरदगा के विकास से जोड़कर देख रहे हैं. लोगों का मानना है कि सड़क चौड़ीकरण होने से सड़क दुर्घटनाएं और जाम की समस्या से निजात मिलेगी.