लोहरदगा : जिले के नक्सल प्रभावित पेशरार थाना क्षेत्र के पुतरार में माओवादियों ने पुल निर्माण कार्य में लगी एजेंसी के मुंशी को गोली मारकर घायल कर दिया. इसके बाद घायल मुंशी को इलाज के लिए रांची ले जाया गया है. हालांकि, माओवादियों की ओर से इस घटना को अंजाम देने की पुष्टि पुलिस नहीं कर रही है.
ये भी पढ़ें- सीएसपी संचालक से 2.60 लाख की लूट, बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
एसपी का कहना है कि अभी तक इस तरह की घटना उनके संज्ञान में नहीं आई है. पुलिस माओवादियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रही है, हो सकता है कि व्यक्तिगत मामला हो. जिसकी पड़ताल कराने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. भाकपा माओवादी के रीजनल जोनल कमांडर रविंद्र गंझू के नेतृत्व में माओवादियों का सशस्त्र दस्ता पुल निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचा था, जहां पर लेवी के लिए काम बंद कराने के बाद मुंशी के पैर में गोली मारकर जख्मी कर दिया. माओवादियों ने यह भी कहा कि बगैर लेवी के पुल निर्माण कार्य शुरू हुआ तो अंजाम और भी बुरा होगा.