लोहरदगा: जिले में नक्सली एक बार फिर अपना वर्चस्व कायम करने को लेकर किसी भी हद तक जाने को उतारू हो चुके हैं. नक्सलियों ने विगत 16 मार्च 2021 को लोहरदगा जिले के पेशरार थाना अंतर्गत लावापानी जलप्रपात के पास सड़क निर्माण योजना में उत्पात मचाया था. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली योजना कार्य देख रहे मुंशी मनु गुप्ता को भी अपने साथ ले गए थे. इसके बाद से मुंशी का अब तक कोई पता नहीं चल सका है. घटना को 72 घंटे गुजर चुके हैं, बावजूद इसके मुंशी मनु गुप्ता के बारे में कोई भी जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई है.
ये भी पढ़ें-बैंक ऑफ इंडिया के बिजनेस समन्वयक के घर डाका, घर के बाहर अपराधियों ने किया विस्फोट
जंगलों में चलाया जा रहा है सर्च अभियान
3 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से बन रही सड़क योजना निर्माण के मुंशी का अपहरण हार्डकोर नक्सली मुनेश्वर गंझू ने किया है. मुंशी मनु गुप्ता योजना के संवेदक राजेंद्र गुप्ता के रिश्तेदार भी हैं. घटना के बाद से लगातार पुलिस मुंशी की सकुशल बरामदगी को लेकर जंगलों में सर्च अभियान चला रही है. जिला पुलिस बल, सीआरपीएफ के जवान लोहरदगा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अभियान चलाने के साथ-साथ गुमला और लातेहार जिला पुलिस बल के साथ समन्वय स्थापित करते हुए नक्सलियों को घेरने में जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें-सोशल मीडिया पर प्यार के चक्कर में पड़कर घर से भाग रहे नाबालिग, दूसरे राज्यों से रिकवर कर वापस लाती है पुलिस
अब तक पुलिस को कोई भी कामयाबी नहीं मिली है. पुलिस अपने तमाम सूचना तंत्र को एक्टिव करते हुए अपहृत मुंशी के बारे में पता लगाने और उसकी सकुशल बरामदगी को लेकर पूरा जोर लगा रही है. पुलिस और सुरक्षा बलों की अलग-अलग टुकड़ियां जंगलों की खाक छानते हुए मुंशी को बरामद करने में जुटी हुई है. भाकपा माओवादी नक्सली संगठन ने मुंशी के अपहरण की घटना के बाद 50 लाख रुपए की लेवी की मांग की थी. इसके बाद से पुलिस प्रशासन और भी ज्यादा सक्रिय हो चुकी है. हालांकि अब तक पुलिस को कामयाबी नहीं मिल पाई है.