ETV Bharat / state

लोहरदगा में ऑपरेशन डबल बुल का असर, इनामी नक्सली जतरु खेरवार करेगा सरेंडर

लोहरदगा पुलिस के समक्ष इनामी नक्सली जतरु खेरवार के आत्मसमर्पण करने की खबर है. हालांकि इसे लेकर कोइ आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. इससे पहले ऑपरेशन डबल बुल के डर से भाकपा माओवादी संगठन के एरिया कमांडर सूरजनाथ खेरवार ने भी आत्मसमर्पण किया था.

Naxalite Jatru Kherwar will surrender
Naxalite Jatru Kherwar will surrender
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 1:56 PM IST

लोहरदगा: इनामी नक्सली जतरु खेरवार (Naxalite Jatru Kherwar) के लोहरदगा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने की खबर आ रही है. जतरु खेरवार भाकपा माओवादी संगठन (CPI Maoist) का हार्डकोर नक्सली है, जिस पर एक लाख रुपए का इनाम है. भाकपा माओवादी के रीजनल कमांडर रविंद्र गंझू के दस्ता में नक्सली जतरु खेरवार भी शामिल था.

इसे भी पढ़ें: लोहरदगा में एरिया कमांडर सूरजनाथ खेरवार ने किया आत्मसमर्पण, कहा- ऑपरेशन डबल बुल से डर कर लिया फैसला

लोहरदगा पुलिस कर सकती है घोषणा: अब इस हार्डकोर नक्सली का आत्मसमर्पण करना लोहरदगा पुलिस (Lohardaga Police) के लिए बड़ी सफलता है. नक्सली के आत्मसमर्पण की सूचना (Naxalite surrender news) से भाकपा माओवादियों को तगड़ा झटका लगा है. फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. मामले को लेकर लोहरदगा पुलिस जल्द ही घोषणा कर सकती है.

ऑपरेशन डबल बुल का असर: इससे पहले भाकपा माओवादी संगठन के एरिया कमांडर सूरजनाथ खेरवार ने आत्मसमर्पण किया था. सरेंडर करने के बाद उसने कहा कि ऑपरेशन डबल बुल में नक्सलियों का हश्र देखकर हमने ये फैसला लिया है. मालूम हो कि लोहरदगा के सुदूरवर्ती जंगल और पहाड़ी इलाकों में विगत 8 फरवरी 2022 से जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवानों द्वारा ऑपरेशन डबल बुल चलाया जा रहा है. इसी का असर है कि एक के बाद एक हार्डकोर नक्सली सरेंडर कर रहे हैं.

लोहरदगा: इनामी नक्सली जतरु खेरवार (Naxalite Jatru Kherwar) के लोहरदगा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने की खबर आ रही है. जतरु खेरवार भाकपा माओवादी संगठन (CPI Maoist) का हार्डकोर नक्सली है, जिस पर एक लाख रुपए का इनाम है. भाकपा माओवादी के रीजनल कमांडर रविंद्र गंझू के दस्ता में नक्सली जतरु खेरवार भी शामिल था.

इसे भी पढ़ें: लोहरदगा में एरिया कमांडर सूरजनाथ खेरवार ने किया आत्मसमर्पण, कहा- ऑपरेशन डबल बुल से डर कर लिया फैसला

लोहरदगा पुलिस कर सकती है घोषणा: अब इस हार्डकोर नक्सली का आत्मसमर्पण करना लोहरदगा पुलिस (Lohardaga Police) के लिए बड़ी सफलता है. नक्सली के आत्मसमर्पण की सूचना (Naxalite surrender news) से भाकपा माओवादियों को तगड़ा झटका लगा है. फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. मामले को लेकर लोहरदगा पुलिस जल्द ही घोषणा कर सकती है.

ऑपरेशन डबल बुल का असर: इससे पहले भाकपा माओवादी संगठन के एरिया कमांडर सूरजनाथ खेरवार ने आत्मसमर्पण किया था. सरेंडर करने के बाद उसने कहा कि ऑपरेशन डबल बुल में नक्सलियों का हश्र देखकर हमने ये फैसला लिया है. मालूम हो कि लोहरदगा के सुदूरवर्ती जंगल और पहाड़ी इलाकों में विगत 8 फरवरी 2022 से जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवानों द्वारा ऑपरेशन डबल बुल चलाया जा रहा है. इसी का असर है कि एक के बाद एक हार्डकोर नक्सली सरेंडर कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.