लोहरदगाः सरायकेला मॉब लिंचिंग की घटना के विरोध में सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग सड़क पर उतरे. लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
लोगों ने बाजार से लेकर रेलवे साइडिंग बस पड़ाव तक आक्रोश प्रदर्शन किया. इस दौरान दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की. लोगों ने उपायुक्त को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन भी सौंपा और अपनी मांगों से अवगत कराया. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के सत्ता में आने से उम्मीद थी कि वो मुस्लिम समुदाय के लोगों का भला करेगी. लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करना चाहती है. सरकार चाहती है कि माहौल को ऐसा बनाया जाए कि मुस्लिम समुदाय के लोग भारत छोड़कर चले जाएं. जो नहीं होने वाला है.
ये भी पढ़ें- चीनी प्रतिनिधिमंडल ने CS डीके तिवारी से की मुलाकात, कई क्षेत्रों में साझेदारी की जताई इच्छा
लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि जब देश को आजादी, मुसलमानों के बिना नहीं मिल सकती थी. भारत भी मुस्लिमों के बिना नहीं रह सकता है. इस प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम भी किए गए थे. लोग हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.