लोहरदगाः जिला के किस्को थाना क्षेत्र से विगत दिनों खेत में एक युवक का शव बरामद हुआ था. पुलिस ने हत्या के पूरे मामले का पटाक्षेप कर लिया है. इस घटना के पीछे जो वजह निकल कर सामने आई है, वह चौंकाने वाला है. युवक की हत्या के पीछे के कारण को जानकर पुलिस भी हैरान रह गई है. हालांकि पुलिस ने हत्या के मामले का उद्भेदन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई भी कर रही है.
इसे भी पढ़ें- Murder in Ranchi: जमीन विवाद में हुई थी कल्लू यादव की हत्या, शूटर गिरफ्तार, साजिशकर्ता की तलाश जारी
शराब के नशे में छेड़खानी पड़ गया भारीः किस्को थाना क्षेत्र के पाखंड डूमर पाट गांव के रहने वाले राजेंद्र नगेसिया नामक युवक ने गुरुवार को किस्को थाना क्षेत्र निवासी के घर में घुसकर शराब के नशे में उसकी पत्नी के साथ छेड़खानी की थी. यह बात महिला के पति को नागंवार गुजरी थी. जिसके बाद पति ने उसी रात कुदाल से मारकर राजेंद्र की हत्या कर दी थी. इसके बाद शव को छिपाने के उद्देश्य से गांव के पास ही देवी मंडप के किनारे खेत में ले जाकर फेंक दिया था.
शुक्रवार सुबह को पुलिस ने खेत में लावारिस हालत में शव को बरामद कर लिया. हालांकि हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका था. इसी बीच पुलिस ने जांच करते हुए हत्या की इस घटना का उद्भेदन कर लिया है. आरोपी ने अपना दोष स्वीकार कर लिया है, उसने पुलिस को बताया है कि उसने राजेंद्र की हत्या क्यों की थी. पुलिस ने मामले में अभी भी जांच को जारी रखा है.
आरोपी की गिरफ्तारी से हत्या के इस मामले का उद्भेदन तो जरूर हो गया. लेकिन सवाल ये भी खड़ा हो गया कि क्या महिला के पति ने अकेले ही राजेंद्र की हत्या कर शव को फेंका था. पुलिस इस सवाल का जवाब भी ढूंढ रही है. फिलहाल पुलिस ने अनुसंधान को जारी रखा है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हत्या की इस घटना में और कौन-कौन शामिल था.