लोहरदगा: कुडू थाना क्षेत्र में चाऊमीन खिलाने के बहाने नाबालिग लड़की को बुलाकर सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की लिखित शिकायत मिलने के बाद कुडू थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल तीनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस इस मामले में कानूनी प्रक्रिया के तहत काम करने में जुट गई है. आरोपियों और पीड़िता का मेडिकल जांच भी कराया गया है. साथ ही कुडू थाने में भारतीय दंड संहिता और पोक्सो एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
सामूहिक दुष्कर्म
बताया जा रहा है कि आरोपी युवकों में से एक युवक का परिचय नाबालिग लड़की के साथ था. युवक ने नाबालिग को फोन कर चाऊमीन खाने के लिए कुडू बुलाया. इसके बाद अपने दो दोस्तों के साथ लड़की को लेकर एक सुनसान स्थान पर चला गया. जहां उसने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
ये भी पढ़ें- साबुन फैक्ट्री में छापेमारी, 13 लड़कियों को कराया गया मुक्त
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
वहीं, किसी तरह से वहां से निकल कर नाबालिग ने 100 नंबर पर डायल करते हुए पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल स्थानीय थाना पुलिस को सूचित करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया. कुडू थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पीड़िता के बयान पर कुडू थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में भी जुट गई है.