लोहरदगा: जिला में स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अब मुस्तैद नजर आ रहा है. इसी क्रम में लोहरदगा जिले में एक विशेष स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ किया गया है. जिसका लाभ लोहरदगा जिले के चार प्रखंड के 80 गांव के लोगों को मिलेगा. इस योजना के तहत अब ग्रामीणों को उनके गांव में ही बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल पाएगी. ग्रामीणों को बीमारियों के इलाज के लिए अब अस्पताल तक जाने की जरूरत भी कम ही पड़ेगी. इस योजना से ग्रामीण कई प्रकार से लाभान्वित हो सकेंगे. यह योजना बेहद कारगर साबित होने वाली है.
डीसी ने किया योजना का शुभारंभः लोहरदगा डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने निजी फाउंडेशन की ओर से संचालित चार मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुभारंभ किया है. इन मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा वर्तमान में लोहरदगा जिले के सेन्हा, कुड़ू, भंडरा और सदर प्रखंड के 20-20 राजस्व ग्रामों में लोगों को चिकित्सीय जांच, इलाज व दवाओं की निःशुल्क सुविधा मुहैया कराई जाएगी. इस मेडिकल वैन में मेडिकल अफसर, फार्मासिस्ट, लैब तकनीशियन और एएनएम की टीम रहेगी, जो प्रतिदिन गांव-गांव जाकर मरीजों की जांच, इलाज के साथ-साथ दवाइयां भी उपलब्ध कराएगी.
इसके अलावा आवश्यकतानुसार, गंभीर मरीजों को सदर अस्पताल लोहरदगा में रेफर करने का भी कार्य भी यह टीम करेगी. ग्रामीण क्षेत्रों में यह मेडिकल कैंप की तरह होगा, जहां ग्रामीणों को एक ही स्थान पर विभिन्न तरह के रोगों की जांच की सुविधा मिल सकेगी. मरीजों को इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर करने का अधिकार भी इस टीम को होगा. इसमें मेडिकल टीम मौजूद रहेगी, जिसमें एमबीबीबीएस डॉक्टर, फार्मासिस्ट, लैब टेक्निशियन और एएनएम होंगी.
वैसे तो ग्रामीणों को सामान्य बीमारी की जांच के लिए भी सदर अस्पताल या फिर प्रखंड में स्थित अस्पताल तक जाना होता था. किसी भी प्रकार के इलाज के लिए ग्रामीण कई किलोमीटर दूर अस्पताल तक जाने के लिए विवश होते थे पर अब ऐसा नहीं है. लोहरदगा में मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से अब ग्रामीणों को उनके गांव तक ही इलाज की सुविधा मिल सकेगी. ग्रामीणों को भटकने की स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा. लोहरदगा जिला प्रशासन ने इस योजना का शुभारंभ किया है. जिसका लाभ जिले के 80 गांव के लोगों को मिलेगा.