ETV Bharat / state

सीएम नहीं झारखंडियों पर हुआ है हमला, दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई : बंधु तिर्की - MLA condemned Kishoreganj attack

मांडर विधायक बंधु तिर्की लोहरदगा दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने किशोरगंज हमले की निंदा करते हुए इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा इस घटना में जो भी शामिल हैं उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

MLA Bandhu Tirkey condemned Kishoreganj attack in lohardaga
विधायक बंधु तिर्की
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 12:50 PM IST

लोहरदगा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर विगत दिन रांची के किशोरगंज में हमले की घटना को लेकर मांडर विधायक बंधु तिर्की ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह हमला सीएम के काफिले पर नहीं, बल्कि झारखंडियों पर हमला हुआ है. इस मामले में अगर दोषी पदाधिकारी हैं, तो उन पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए. मुख्यमंत्री के काफिले पर हमले की यह घटना सभी के लिए चिंता का विषय है.

पूरी खबर देखिए

ये भी पढ़ें- रांची में कोविड-19 टीकाकरण की कवायद, सभी प्रखंडों में बनेंगे 10-10 वैक्सीनेशन सेंटर

सुनियोजित था सीएम के काफिले पर हमला
विधायक बंधु तिर्की ने जिला परिसदन में कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर हमला निश्चित रूप से सुनियोजित था. सीएम के काफिले पर हमला होना और इतनी बड़ी चूक होना, यह चिंता का विषय है. यह चूक कहां से हुई, यह भी देखा जाना चाहिए. अगर इसके लिए पदाधिकारी भी दोषी हैं, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो. इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है.

अवैध बालू उठाव मामलों पर की चर्चा

बंधु तिर्की ने राज्य में बालू उठाव के मामलों को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.उन्होंने कहा कि बालू उठाव को लेकर पर्यावरण के दृष्टिकोण से सभी बिंदुओं पर ध्यान दिया जा रहा है. इस मामले में विधानसभा को अवगत कराया जाएगा. बालू के अवैध उठाव के मामलों पर रोक लगाने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

लोहरदगा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर विगत दिन रांची के किशोरगंज में हमले की घटना को लेकर मांडर विधायक बंधु तिर्की ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह हमला सीएम के काफिले पर नहीं, बल्कि झारखंडियों पर हमला हुआ है. इस मामले में अगर दोषी पदाधिकारी हैं, तो उन पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए. मुख्यमंत्री के काफिले पर हमले की यह घटना सभी के लिए चिंता का विषय है.

पूरी खबर देखिए

ये भी पढ़ें- रांची में कोविड-19 टीकाकरण की कवायद, सभी प्रखंडों में बनेंगे 10-10 वैक्सीनेशन सेंटर

सुनियोजित था सीएम के काफिले पर हमला
विधायक बंधु तिर्की ने जिला परिसदन में कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर हमला निश्चित रूप से सुनियोजित था. सीएम के काफिले पर हमला होना और इतनी बड़ी चूक होना, यह चिंता का विषय है. यह चूक कहां से हुई, यह भी देखा जाना चाहिए. अगर इसके लिए पदाधिकारी भी दोषी हैं, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो. इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है.

अवैध बालू उठाव मामलों पर की चर्चा

बंधु तिर्की ने राज्य में बालू उठाव के मामलों को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.उन्होंने कहा कि बालू उठाव को लेकर पर्यावरण के दृष्टिकोण से सभी बिंदुओं पर ध्यान दिया जा रहा है. इस मामले में विधानसभा को अवगत कराया जाएगा. बालू के अवैध उठाव के मामलों पर रोक लगाने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.