लोहरदगा: कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, झारखंड सरकार के मंत्री और लोहरदगा विधायक डॉक्टर रामेश्वर उरांव ने कहा है कि रघुवर दास सरकार ने सिर्फ हाथी उड़ाने का काम किया. झारखंड में विकास का कोई भी काम नहीं किया. जिसका खामियाजा आम जनता भुगत रही है. उनकी सरकार राज्य में प्राथमिकताओं के साथ विकास कार्यो को पूरा करेगी.
डॉ. रामेश्वर उरांव मंत्री बनने के बाद पहली बार लोहरदगा पहुंचे थे. लोहरदगा पहुंचने पर डॉ. रामेश्वर उरांव और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू का कार्यकर्ताओं ने भव्य रूप से स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने डॉ. रामेश्वर उरांव और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. उसके बाद कुडू से लेकर लोहरदगा के बीच भी कई स्थानों पर मंत्री का स्वागत किया गया. जिला परिषदन में मंत्री ने कार्यकर्ताओं और आम लोगों से मुलाकात की.
ये भी पढे़ं: सरयू राय का अमित शाह पर ट्वीटर अटैक, कहा- अपनों से पूछे पार्टी का ऐसा हाल क्यों हुआ
इस दौरान अधिवक्ताओं सहित विभिन्न संगठन के लोगों ने मंत्री का स्वागत किया. मंत्री ने कहा कि उन्होंने जनता से जो वादा किया है, उसे हर हाल में पूरा करेंगे. पारा शिक्षकों सहित अन्य संगठनों के बकाया वेतन भुगतान को लेकर भी उन्होंने जो वादा किया है, उसे हर हाल में पूरा करेंगे. आज राज्य में सड़कों की हालत काफी बदतर है. स्थिति ऐसी है कि साइकल से भी चलना मुश्किल है. ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की स्थिति भी काफी बदतर बनी हुई है.