ETV Bharat / state

मैं तो खुश हूं भाई ईडी की कार्रवाई से, कोई लटपट पॉलिटिक्स नहीं, सफाई तो होनी ही चाहिएः मंत्री रामेश्वर उरांव - ईडी की कार्रवाई

झारखंड में राज्यसभा चुनाव और ईडी की कार्रवाई पर मंत्री रामेश्वर उरांव (Minister Dr Rameshwar Oraon) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. लोहरदगा में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ईडी की जांच से वो व्यक्तिगत रूप से खुश हैं. राज्यसभा चुनाव को लेकर जेएमएम और कांग्रेस में बातचीत और समन्वय से रास्ता निकालने की बात कही है.

minister-dr-rameshwar-oraon-reaction-on-rajya-sabha-elections-and-ed-action-in-jharkhand
मंत्री रामेश्वर उरांव
author img

By

Published : May 29, 2022, 9:37 AM IST

लोहरदगा: झारखंड में अभी दो ही प्रकरण चल रहे हैं. पहला ईडी की कार्रवाई (ED action in Jharkhand) और दूसरा झारखंड में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha elections) को लेकर दावेदारी. राज्यसभा चुनाव को लेकर सीटों के बंटवारे की बात आ रही है तो कांग्रेस भी जेएमएम और हेमंत सोरेन को गठबंधन धर्म निभाने की नसीहत दे रही है. हालांकि जेएमएम ने अब तक अपनी तरफ से साफ कर दिया है कि वो राज्य सभा सीट के लिए प्रत्याशी दे रहा है. खैर इन दोनों ही प्रकरणों पर झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री और लोहरदगा के विधायक डॉ. रामेश्वर उरांव ने महत्वपूर्ण बातें कही हैं.

इसे भी पढ़ें- ईडी की कार्रवाई पर मंत्री रामेश्वर उरांव ने जताई नाराजगी, कहा- गैर भाजपाई सरकारों को किया जा रहा प्रताड़ित

झारखंड में ईडी की कार्रवाई को लेकर मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा है कि वह व्यक्तिगत रूप से इस जांच से बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि अगर भ्रष्टाचार का कचरा बढ़ गया है तो उसकी सफाई भी बहुत जरूरी हो जाती है और जांच तो होनी ही चाहिए. यह कार्रवाई अपने आप में महत्वपूर्ण है. शनिवार को मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव लोहरदगा आए हुए थे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और समस्याओं को सुनकर उनके निदान का भरोसा दिया.

देखें पूरी खबर


झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव होना है. एक सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस अपना-अपना दावा ठोक रहे हैं तो दूसरी सीट पर भारतीय जनता पार्टी दावा कर रही है. महत्वपूर्ण बात यह है कि कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के बीच अब तक समन्वय बन नहीं पाया है. ऐसे में इन दोनों के बीच खटास बढ़ रही है. लोहरदगा में मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा है कि राज्यसभा सीट को लेकर जेएमएम के साथ अभी बात खत्म नहीं हुई है, अभी बात चल ही रही है. यह सही है कि झारखंड में जेएमएम बड़ी पार्टी है, हमारे साथ गठबंधन में भी है. राज्यसभा की सीट को लेकर दोनों दलों के बीच बातचीत और समन्वय से ही रास्ता निकलेगा, अभी बातचीत खत्म नहीं हुई है.

लोहरदगा: झारखंड में अभी दो ही प्रकरण चल रहे हैं. पहला ईडी की कार्रवाई (ED action in Jharkhand) और दूसरा झारखंड में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha elections) को लेकर दावेदारी. राज्यसभा चुनाव को लेकर सीटों के बंटवारे की बात आ रही है तो कांग्रेस भी जेएमएम और हेमंत सोरेन को गठबंधन धर्म निभाने की नसीहत दे रही है. हालांकि जेएमएम ने अब तक अपनी तरफ से साफ कर दिया है कि वो राज्य सभा सीट के लिए प्रत्याशी दे रहा है. खैर इन दोनों ही प्रकरणों पर झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री और लोहरदगा के विधायक डॉ. रामेश्वर उरांव ने महत्वपूर्ण बातें कही हैं.

इसे भी पढ़ें- ईडी की कार्रवाई पर मंत्री रामेश्वर उरांव ने जताई नाराजगी, कहा- गैर भाजपाई सरकारों को किया जा रहा प्रताड़ित

झारखंड में ईडी की कार्रवाई को लेकर मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा है कि वह व्यक्तिगत रूप से इस जांच से बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि अगर भ्रष्टाचार का कचरा बढ़ गया है तो उसकी सफाई भी बहुत जरूरी हो जाती है और जांच तो होनी ही चाहिए. यह कार्रवाई अपने आप में महत्वपूर्ण है. शनिवार को मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव लोहरदगा आए हुए थे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और समस्याओं को सुनकर उनके निदान का भरोसा दिया.

देखें पूरी खबर


झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव होना है. एक सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस अपना-अपना दावा ठोक रहे हैं तो दूसरी सीट पर भारतीय जनता पार्टी दावा कर रही है. महत्वपूर्ण बात यह है कि कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के बीच अब तक समन्वय बन नहीं पाया है. ऐसे में इन दोनों के बीच खटास बढ़ रही है. लोहरदगा में मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा है कि राज्यसभा सीट को लेकर जेएमएम के साथ अभी बात खत्म नहीं हुई है, अभी बात चल ही रही है. यह सही है कि झारखंड में जेएमएम बड़ी पार्टी है, हमारे साथ गठबंधन में भी है. राज्यसभा की सीट को लेकर दोनों दलों के बीच बातचीत और समन्वय से ही रास्ता निकलेगा, अभी बातचीत खत्म नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.