लोहरदगा: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर राज्य सरकार के प्रतिनिधि और मंत्री अब सक्रिय हो चुके हैं. लोहरदगा जिला परिषदन में राज्य सरकार के खाद्य-आपूर्ति और वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए वर्तमान समय में तैयारियों की समीक्षा की गई है.
आर्थिक मदद देंगे मंत्री और सांसद
बैठक के बाद राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि वह स्थिति को लेकर काफी गंभीर हैं. वर्तमान समय में स्वास्थ्य विभाग को 2 हजार मास्क उपलब्ध करा रहे हैं. इसके अलावा सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराया जाएगा. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग को दो वेंटिलेटर भी दिए जाएंगे, जिससे कि स्वास्थ्य व्यवस्था को और भी बेहतर बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को जो भी आवश्यकता है, उसको लेकर वह राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात भी करेंगे.
ये भी पढ़ें: कोरोना इफेक्ट: गांव में लगाया गया बैरिकेडिंग, जांच के बाद ही मिलेगी एंट्री
मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि दाल-भात केंद्र में अब दाल-भात की जगह पर खिचड़ी दी जाएगी. लोगों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा. कोई परेशानी नहीं होने देंगे. इसके अलावे मंत्री ने 25 लाख रुपए लोहरदगा जिला प्रशासन को देने की बात कही है. जिससे की आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके. उन्होंने सभी लोगों से राज्य सरकार के लॉकडाउन की घोषणा को अमल में लाने का अनुरोध भी किया है. सामाजिक दूरी के दायित्वों का निर्वहन करने को कहा गया है.