ETV Bharat / state

लोहरदगा-गुमला सीमा पर नक्सलियों ने मचाया उत्पात, पांच वाहनों में लगाई आग - नक्सलियों ने लगाई आग

Maoists set fire to five vehicles. लोहरदगा-गुमला जिले के सीमावर्ती इलाके में लंबे समय के बाद भाकपा माओवादी नक्सली संगठन ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. साल 2022 के फरवरी महीने के बाद से नक्सली गतिविधि लगभग खत्म हो गई थी, परंतु फिर से माओवादियों ने घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है. माओवादियों की धर पकड़ को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.

Maoists set fire to five vehicles at Lohardaga Gumla border
Maoists set fire to five vehicles at Lohardaga Gumla border
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 9, 2024, 10:09 AM IST

लोहरदगा: गुमला जिले से सटे सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों ने फिर एक बार उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने पांच वाहनों में आग लगा दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस नक्सलियों की घेराबंदी में जुट गई है. पूरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

दो मोटरसाइकिल में पहुंचे थे नक्सलीः लोहरदगा-गुमला जिले के भैंसबथान माइंस में बॉक्साइट उत्खनन का काम चलता है. यहां पर दर्जनों वाहनों की मदद से उत्खनन और परिवहन का कार्य किया जाता है. इसी माइंस में काम करने के बाद वाहनों को लोहरदगा और गुमला जिले के सीमावर्ती घाघरा थाना क्षेत्र के सत्कोनवा के पुराने पुलिस पिकेट के समीप खड़ा किया गया था. इसी बीच देर रात दो मोटरसाइकिल से 6 नक्सली पहुंचे. उन्होंने अपने आप को भाकपा माओवादी नक्सली संगठन का सदस्य बताया. इसके बाद नक्सलियों ने सभी वाहन चालकों को अपने कब्जे में ले लिया. हथियार के बल पर वाहन चालकों को धमकाया भी. साथ ही वहां पर खड़े तीन हाईवे, एक पिकअप वाहन और एक ट्रक में आग लगा दी. सभी हिंडालको कंपनी के भैंसबथान बॉक्साइट माइंस में संचालित हो रहे थे.

घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने वाहन चालकों को अपने कब्जे में लेकर कुछ दूरी तक ले जाकर उसके बाद धमकी देकर छोड़ दिया. इसके बाद वाहन चालकों द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई है. लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां का कहना है कि घटना लोहरदगा और गुमला जिला के सीमावर्ती घाघरा थाना क्षेत्र में हुई है. संबंधित थाना की पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. नक्सलियों ने फिर एक बार इस क्षेत्र में अपनी सक्रियता दिखाकर यह साबित कर दिया है कि भाकपा माओवादी नक्सली संगठन फिर से क्षेत्र में अपना वर्चस्व कायम करना चाहता है.

ये भी पढ़ेंः

लोहरदगा: गुमला जिले से सटे सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों ने फिर एक बार उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने पांच वाहनों में आग लगा दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस नक्सलियों की घेराबंदी में जुट गई है. पूरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

दो मोटरसाइकिल में पहुंचे थे नक्सलीः लोहरदगा-गुमला जिले के भैंसबथान माइंस में बॉक्साइट उत्खनन का काम चलता है. यहां पर दर्जनों वाहनों की मदद से उत्खनन और परिवहन का कार्य किया जाता है. इसी माइंस में काम करने के बाद वाहनों को लोहरदगा और गुमला जिले के सीमावर्ती घाघरा थाना क्षेत्र के सत्कोनवा के पुराने पुलिस पिकेट के समीप खड़ा किया गया था. इसी बीच देर रात दो मोटरसाइकिल से 6 नक्सली पहुंचे. उन्होंने अपने आप को भाकपा माओवादी नक्सली संगठन का सदस्य बताया. इसके बाद नक्सलियों ने सभी वाहन चालकों को अपने कब्जे में ले लिया. हथियार के बल पर वाहन चालकों को धमकाया भी. साथ ही वहां पर खड़े तीन हाईवे, एक पिकअप वाहन और एक ट्रक में आग लगा दी. सभी हिंडालको कंपनी के भैंसबथान बॉक्साइट माइंस में संचालित हो रहे थे.

घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने वाहन चालकों को अपने कब्जे में लेकर कुछ दूरी तक ले जाकर उसके बाद धमकी देकर छोड़ दिया. इसके बाद वाहन चालकों द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई है. लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां का कहना है कि घटना लोहरदगा और गुमला जिला के सीमावर्ती घाघरा थाना क्षेत्र में हुई है. संबंधित थाना की पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. नक्सलियों ने फिर एक बार इस क्षेत्र में अपनी सक्रियता दिखाकर यह साबित कर दिया है कि भाकपा माओवादी नक्सली संगठन फिर से क्षेत्र में अपना वर्चस्व कायम करना चाहता है.

ये भी पढ़ेंः

लातेहार और चतरा सीमा पर नक्सलियों का तांडव, पुल निर्माण कार्य में लगे तीन वाहनों में लगायी आग

लातेहार में नक्सलियों का उत्पातः भाकपा माओवादियों ने मशीनों को जलाया, मजदूरों के साथ की मारपीट

जल जीवन मिशन के दफ्तर पर हमला, रांची के लापुंग में पीएलएफआई नक्सलियों का उत्पात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.