ETV Bharat / state

लोहरदगा: कंटेनमेंट जोन में 12 बैंक, नहीं हो पा रहा कारोबार

author img

By

Published : Aug 6, 2020, 4:12 PM IST

लोहरदगा में कोरोना संक्रमण का असर बैंकिंग कार्य पर भी पड़ा है. शहरी क्षेत्र के 12 बैंक शाखाओं में ताला लटका हुआ है. इन बैंक शाखाओं से जुड़े एटीएम काउंटर भी बंद हैं. ऐसे में पैसे की निकासी और जमा नहीं हो पा रही है.

Many banks closed due to Containment Zone in Lohardaga
एसबीआई बैंक गिरिडीह

लोहरदगा: शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में कोरोना संक्रमण फैलने की वजह से कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. शहर के मुख्य पथ सहित कई इलाकों को प्रतिबंधित कर दिया गया है. इन क्षेत्रों में स्थापित बैंक शाखा, एटीएम आदि बंद पड़े हुए हैं. जिसकी वजह से वित्तीय कारोबार प्रभावित हो रहा है.

देखिए पूरी खबर

बैंक शाखाओं के बंद रहने से विकास योजनाएं भी प्रभावित होने लगी है. विभिन्न विभागों द्वारा निकाले गए निविदा में संवेदक बैंक गारंटी के रूप में ड्राफ्ट और अन्य कागजात जमा नहीं कर पा रहे हैं. आम उपभोक्ताओं के लिए भी नकदी निकासी और जमा में परेशानी है. व्यापारिक गतिविधियां ठप पड़ चुकी है. बैंक शाखा के बाहर नोटिस चिपका हुआ है.

एसबीआई, बैंक ऑफ इंडिया सहित कई बैंक बंद
लोहरदगा शहर के मेन रोड, एमजी रोड, अपर बाजार रोड, महावीर चौक रोड सहित कई क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. यहां पर स्थापित बैंक शाखाएं बंद पड़ी हुई हैं. एटीएम काउंटर भी बंद पड़े हुए हैं. कंटेनमेंट जोन में पड़ने वाले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य शाखा में ताला लटका हुआ है. मुख्य शाखा के बाहर नोटिस लगा हुआ है कि फिलहाल बैंक बंद रहेगा. इसी तरह से अपर बाजार में स्थित बैंक ऑफ इंडिया का शाखा भी बंद है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस का अंतर्कलह खत्म करने पहुंचे उमंग सिंघार, कहा- चुनावी वादों पर हमारा फोकस

राणा चौक में स्थित एक्सिस बैंक और पंजाब नेशनल बैंक भी बंद पड़ा हुआ है. इंडियन बैंक, बैंक ऑफ कॉमर्स, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक सहित कई बैंक शाखाएं बंद पड़ी हुई हैं. इन बैंकों से जुड़े हुए एटीएम काउंटर में भी ताला लगा हुआ है. लोग पैसों की निकासी और जमा नहीं कर पा रहे हैं. कंटेनमेंट जोन होने की वजह से इन बैंक शाखाओं को बंद कर दिया गया है. बैंक शाखाओं तक पहुंचने वाले सभी रास्ते बंद पड़े हुए हैं. आवागमन प्रभावित होने और बैंक शाखाओं के बंद रहने से कारोबार पर सीधा असर पड़ रहा है. लंबे समय तक बैंक शाखाओं के बंद रहने से लोगों को पैसे की निकासी और जमा में परेशानी आ रही है. कई लोग सुदूरवर्ती क्षेत्र से भी हर दिन बैंक पहुंचते हैं. वहां पर ताला लटका देख उन्हें निराशा होती है.

लोहरदगा: शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में कोरोना संक्रमण फैलने की वजह से कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. शहर के मुख्य पथ सहित कई इलाकों को प्रतिबंधित कर दिया गया है. इन क्षेत्रों में स्थापित बैंक शाखा, एटीएम आदि बंद पड़े हुए हैं. जिसकी वजह से वित्तीय कारोबार प्रभावित हो रहा है.

देखिए पूरी खबर

बैंक शाखाओं के बंद रहने से विकास योजनाएं भी प्रभावित होने लगी है. विभिन्न विभागों द्वारा निकाले गए निविदा में संवेदक बैंक गारंटी के रूप में ड्राफ्ट और अन्य कागजात जमा नहीं कर पा रहे हैं. आम उपभोक्ताओं के लिए भी नकदी निकासी और जमा में परेशानी है. व्यापारिक गतिविधियां ठप पड़ चुकी है. बैंक शाखा के बाहर नोटिस चिपका हुआ है.

एसबीआई, बैंक ऑफ इंडिया सहित कई बैंक बंद
लोहरदगा शहर के मेन रोड, एमजी रोड, अपर बाजार रोड, महावीर चौक रोड सहित कई क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. यहां पर स्थापित बैंक शाखाएं बंद पड़ी हुई हैं. एटीएम काउंटर भी बंद पड़े हुए हैं. कंटेनमेंट जोन में पड़ने वाले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य शाखा में ताला लटका हुआ है. मुख्य शाखा के बाहर नोटिस लगा हुआ है कि फिलहाल बैंक बंद रहेगा. इसी तरह से अपर बाजार में स्थित बैंक ऑफ इंडिया का शाखा भी बंद है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस का अंतर्कलह खत्म करने पहुंचे उमंग सिंघार, कहा- चुनावी वादों पर हमारा फोकस

राणा चौक में स्थित एक्सिस बैंक और पंजाब नेशनल बैंक भी बंद पड़ा हुआ है. इंडियन बैंक, बैंक ऑफ कॉमर्स, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक सहित कई बैंक शाखाएं बंद पड़ी हुई हैं. इन बैंकों से जुड़े हुए एटीएम काउंटर में भी ताला लगा हुआ है. लोग पैसों की निकासी और जमा नहीं कर पा रहे हैं. कंटेनमेंट जोन होने की वजह से इन बैंक शाखाओं को बंद कर दिया गया है. बैंक शाखाओं तक पहुंचने वाले सभी रास्ते बंद पड़े हुए हैं. आवागमन प्रभावित होने और बैंक शाखाओं के बंद रहने से कारोबार पर सीधा असर पड़ रहा है. लंबे समय तक बैंक शाखाओं के बंद रहने से लोगों को पैसे की निकासी और जमा में परेशानी आ रही है. कई लोग सुदूरवर्ती क्षेत्र से भी हर दिन बैंक पहुंचते हैं. वहां पर ताला लटका देख उन्हें निराशा होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.