ETV Bharat / state

असामाजिक तत्वों ने लोहरदगा में अहिंसा के पुजारी की प्रतिमा को किया खंडित, पुलिस प्रतिमा को ले गई साथ

author img

By

Published : Oct 22, 2020, 9:27 AM IST

लोहरदगा में असामाजिक तत्वों ने बापू की प्रतिमा को बुधवार देर रात खंडित कर दिया. कुडू थाना क्षेत्र के चिरी चौक में लगाई गई इस प्रतिमा के अपमान से स्थानीय लोगों में नाराजगी है. फिलहाल पुलिस खंडित प्रतिमा को साथ ले गई है.

Mahatma gandhi statue broken in Lohardaga
टूटी हुई प्रतिमा

लोहरदगा: पूरे देश में 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई गई. बापू को नमन किया गया, उनके अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया. इस कार्यक्रम के समापन के अभी एक महीने भी नहीं बीते कि जिले में बापू की प्रतिमा को खंडित किए जाने की तस्वीरें सामने आईं हैं. असामाजिक तत्वों ने बापू की प्रतिमा को टुकड़े-टुकड़े करके सड़क पर फेंक दिया. मामले की जानकारी प्रशासनिक टीम को हुई तो मौके पर पुलिस पहुंची और खंडित प्रतिमा को साथ ले गई.

ये भी पढ़ें-'खेती मुश्किल है नामुमकिन नहीं', जानिए दो इंजीनियर भाइयों की कहानी

कई टुकड़े करके फेंकी प्रतिमा

जानकारी के अनुसार जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने तोड़ डाला है. प्रतिमा के कई टुकड़े भी किए गए. बापू की यह प्रतिमा कुडू थाना क्षेत्र के चिरी चौक में लगी हुई थी. मामले की सूचना मिलने के बाद एसडीओ अरविंद कुमार लाल, डीएसपी मुख्यालय परमेश्वर प्रसाद, कुडू बीडीओ मनोरंजन कुमार, कुडू थाना प्रभारी अनिल उरांव सहित अन्य प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच की है.

प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि आखिर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को किसने तोड़ा. फिलहाल प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी बापू की विखंडित प्रतिमा को अपने साथ ले गए हैं. इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है.

लोहरदगा: पूरे देश में 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई गई. बापू को नमन किया गया, उनके अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया. इस कार्यक्रम के समापन के अभी एक महीने भी नहीं बीते कि जिले में बापू की प्रतिमा को खंडित किए जाने की तस्वीरें सामने आईं हैं. असामाजिक तत्वों ने बापू की प्रतिमा को टुकड़े-टुकड़े करके सड़क पर फेंक दिया. मामले की जानकारी प्रशासनिक टीम को हुई तो मौके पर पुलिस पहुंची और खंडित प्रतिमा को साथ ले गई.

ये भी पढ़ें-'खेती मुश्किल है नामुमकिन नहीं', जानिए दो इंजीनियर भाइयों की कहानी

कई टुकड़े करके फेंकी प्रतिमा

जानकारी के अनुसार जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने तोड़ डाला है. प्रतिमा के कई टुकड़े भी किए गए. बापू की यह प्रतिमा कुडू थाना क्षेत्र के चिरी चौक में लगी हुई थी. मामले की सूचना मिलने के बाद एसडीओ अरविंद कुमार लाल, डीएसपी मुख्यालय परमेश्वर प्रसाद, कुडू बीडीओ मनोरंजन कुमार, कुडू थाना प्रभारी अनिल उरांव सहित अन्य प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच की है.

प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि आखिर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को किसने तोड़ा. फिलहाल प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी बापू की विखंडित प्रतिमा को अपने साथ ले गए हैं. इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.