ETV Bharat / state

प्रेम का खौफनाक अंत, प्रेमिका का किया कुछ ऐसा हाल - प्रेमिका की हत्या

Girlfriend murdered in Lohardaga. लोहरदगा में प्रेम प्रसंग में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. प्रेम में हारे हुए प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को मार डाला है. घटना के बाद हत्यारा फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही युवती का शव भी बरामद कर लिया है.

Girlfriend murdered in Lohardaga
Girlfriend murdered in Lohardaga
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 4, 2024, 9:37 PM IST

लोहरदगा: क्या कोई किसी से ऐसा भी प्रेम करता है कि वह उसके साथ ऐसा हाल करे. क्या प्रेम में सफलता नहीं मिल पाने पर कोई अपनी प्रेमिका का ऐसा हाल भी करता है. लोहरदगा में कुछ ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां प्रेम में हारे हुए युवक ने अपनी प्रेमिका का ऐसा हल किया कि उसे सुनकर हर किसी की रूह कांप जा रही है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई की है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में जांच शुरू कर दी गई है.

प्रेमिका ने शादी से किया इंकार, तो किया यह हाल: लोहरदगा जिला के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित जंगली क्षेत्र जोबांग थाना क्षेत्र के खड़िया ठकुराइन डेरा गांव में स्थानीय निवासी फिलिप बारला की पुत्री सलोमी बारला और गांव के ही तेलंगान बारला के पुत्र इलियाजर बारला के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों साथ जीने मरने को तैयार थे. विवाह का वादा भी किया था. इसी बीच सलोमी की शादी कहीं और तय हो गई. सलोमी विगत 24 दिसंबर 2023 को अपने प्रेमी इलियाजर से मिलने के लिए उसके घर गई हुई थी. उसने इलियाजर को बताया कि अब वह उससे शादी नहीं कर सकती है. उसकी शादी कहीं और तय हो गई है.

यह सुनकर इलियाजर आग बबूला हो गया. उसने गुस्से में आकर सलोमी की अपने घर में ही गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद सलोमी के शव को पास के जंगल में ले जाकर एक बोरे में बंद कर जमीन में गाड़ दिया. जब कई दिनों तक सलोमी के बारे में कोई जानकारी घरवालों को नहीं मिली तो उन्होंने खोजबीन शुरू की, परंतु कोई पता नहीं चल पा रहा था. जिसके बाद गुरुवार की सुबह सलोमी के घर वालों ने जोबांग थाना पुलिस के पास पहुंच कर आवेदन दिया. साथ ही इलियाजर पर सलोनी को लापता करने का संदेह भी जताया.

घटना के बाद से ही इलियाजर फरार था. पुलिस ने उसे ढूंढ कर निकाला. उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि उसने ही सलोमी की हत्या कर दी है. जिसके बाद पुलिस ने इलियाजर की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया है. घटना को लेकर सनसनी फैल गई है. घटना की पुष्टि जोबांग थाना प्रभारी ने की है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें-

लोहरदगा: क्या कोई किसी से ऐसा भी प्रेम करता है कि वह उसके साथ ऐसा हाल करे. क्या प्रेम में सफलता नहीं मिल पाने पर कोई अपनी प्रेमिका का ऐसा हाल भी करता है. लोहरदगा में कुछ ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां प्रेम में हारे हुए युवक ने अपनी प्रेमिका का ऐसा हल किया कि उसे सुनकर हर किसी की रूह कांप जा रही है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई की है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में जांच शुरू कर दी गई है.

प्रेमिका ने शादी से किया इंकार, तो किया यह हाल: लोहरदगा जिला के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित जंगली क्षेत्र जोबांग थाना क्षेत्र के खड़िया ठकुराइन डेरा गांव में स्थानीय निवासी फिलिप बारला की पुत्री सलोमी बारला और गांव के ही तेलंगान बारला के पुत्र इलियाजर बारला के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों साथ जीने मरने को तैयार थे. विवाह का वादा भी किया था. इसी बीच सलोमी की शादी कहीं और तय हो गई. सलोमी विगत 24 दिसंबर 2023 को अपने प्रेमी इलियाजर से मिलने के लिए उसके घर गई हुई थी. उसने इलियाजर को बताया कि अब वह उससे शादी नहीं कर सकती है. उसकी शादी कहीं और तय हो गई है.

यह सुनकर इलियाजर आग बबूला हो गया. उसने गुस्से में आकर सलोमी की अपने घर में ही गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद सलोमी के शव को पास के जंगल में ले जाकर एक बोरे में बंद कर जमीन में गाड़ दिया. जब कई दिनों तक सलोमी के बारे में कोई जानकारी घरवालों को नहीं मिली तो उन्होंने खोजबीन शुरू की, परंतु कोई पता नहीं चल पा रहा था. जिसके बाद गुरुवार की सुबह सलोमी के घर वालों ने जोबांग थाना पुलिस के पास पहुंच कर आवेदन दिया. साथ ही इलियाजर पर सलोनी को लापता करने का संदेह भी जताया.

घटना के बाद से ही इलियाजर फरार था. पुलिस ने उसे ढूंढ कर निकाला. उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि उसने ही सलोमी की हत्या कर दी है. जिसके बाद पुलिस ने इलियाजर की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया है. घटना को लेकर सनसनी फैल गई है. घटना की पुष्टि जोबांग थाना प्रभारी ने की है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें-

Murder in Ranchi: प्रेमिका ने शादी से किया इनकार तो प्रेमी ने उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

Gumla Crime News: प्रेमी ही निकला नाबालिग का कातिल, इस वजह से कर दी थी प्रेमिका की हत्या

Crime News Dhanbad: शिकंजे में हत्यारा प्रेमी, माशूका का कत्ल कर यूपी से हुआ था फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.