लोहरदगा: जिले में आत्महत्या के मामले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. लोहरदगा में युवक ने सोमवार को अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र की है. शाहिद अंसारी सेरेंगहातु तोड़ार गांव निवासी सरफुल अंसारी का पुत्र था. बताया जाता है कि शाहिद मानसिक रूप से बीमार था. पिछले तीन-चार दिनों से तनाव में था. वह घर में भी किसी से बातचीत नहीं कर रहा था. आत्महत्या जैसा कदम उठा लेगा, परिवार के लोगों को भरोसा नहीं था.
यह भी पढ़ेंः Lohardaga News: नमाज पढ़ने निकला था मुकबिल, ऐसी हालत में मिली लाश
पुलिस हर एक बिंदु की कर रही जांच: घरवालों को काफी देर बाद घटना की जानकारी हुई. जिसके बाद मामले की सूचना सेन्हा थाना पुलिस को दी गई. सेन्हा थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान के निर्देश पर टीम ने शव को कब्जे में ले लिया. पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस को दिए बयान में परिजनों ने इसे मानसिक तनाव को कारण बताया. हालांकि पुलिस हर एक बिंदु की जांच कर रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
लोहरदगा में आत्महत्या बना गंभीर मुद्दा: पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि युवक मानसिक तनाव में क्यों था? उसने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम क्यों उठाया है? इस घटना को लेकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव में भी शोक की लहर है. लोहरदगा जिले में आत्महत्या एक गंभीर मुद्दा बनता जा रहा है. यहां शायद ही कोई सप्ताह हो, जब कोई आत्महत्या की घटना सुनने में नहीं आती हो. ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं. जिसमें युवाओं और किशोरों की संख्या सबसे अधिक है. आत्महत्या की घटना ने सोचने पर मजबूर कर दिया है.