लोहरदगाः जिले में हाल के समय में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन की ओर से कई घटनाओं को अंजाम दिए जाने के बाद अब पुलिस प्रशासन की ओर से नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. लोहरदगा में डीआईजी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए नक्सल विरोधी अभियान को लेकर जरूरी निर्देश दिए हैं.
11 वाहनों में आग लगाए जाने के बाद पुलिस हुई रेस
लोहरदगा जिले के सुदूरवर्ती किस्को थाना क्षेत्र के पाखर बाक्साइट माइंस में भाकपा माओवादी के नक्सलियों की ओर से 11 वाहनों को जलाने और तीन वाहनों में तोड़फोड़ की घटना के बाद लोहरदगा पुलिस-प्रशासन नक्सलियों को घेरने में जुट गई है. पुलिस अब माओवादियों के धरपकड़ को लेकर जंगली-पहाड़ी क्षेत्र में छापेमारी अभियान शुरू कर दी है. पाखर में नक्सली घटना के बाद रांची रेंज के डीआईजी अखिलेश कुमार झा लोहरदगा पहुंचे. जिसके बाद डीआईजी ने किस्को थाना पहुंचकर एसपी प्रियंका मीणा, अभियान एसपी विवेकानंद सिंह, एसडीपीओ जितेंद्र कुमार सिंह और इंस्पेक्टर सह किस्को थाना चंद्रमोहन हांसदा के साथ बैठक कर नक्सली वारदात के बारे में बिंदूबार पूरी जानकारी ली. इसके साथ ही एसपी प्रियंका मीना को माओवादियों की धरपकड़ को लेकर सतर्कता के साथ छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया. जिसके बाद नक्सली विरोधी अभियान में जिला पुलिस बल के साथ सीआरपीएफ की टीम को लगाया गया.
और पढ़ें- पूर्व विधायकों ने की सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात, कोरोना की लड़ाई के लिए सौंपा 5.51 लाख का चेक
डीआईजी के निर्देश पर नक्सलियों की घेराबंदी को लेकर एसपी प्रियंका मीना ने छापेमारी अभियान को तेज कर दिया है. इस क्रम में जिला पुलिस बल के साथ अर्द्धसैनिक बलों की टीमें भी अलग-अलग टूकड़ियों में बंटकर नक्सलियों को घेरने में जुट गए हैं. भाकपा माओवादी के रिजनल कमांडर और 15 लाख के इनामी उग्रवादी रविंद्र गंझू के दस्ते को घेरने के लिए अलग-अलग दिशाओं से सुरक्षाबलों की टीमें अभियान चला रही है. जंगली-पहाड़ी इलाकों में अभियान के लिए दक्ष जवान पूरी सक्रियता के साथ माओवादियों को घेरने में जुट गए हैं.