लोहरदगा: हाल के वर्षों में लोहरदगा जिले में छोटी-छोटी बातों को लेकर संवेदनशील स्थिति बनने की वजह से जिला प्रशासन हर एक आयोजन पर बेहद सतर्कता के साथ काम करती है. सभी पर्व-त्योहारों के मौके पर शांति समिति की बैठक होती है. जब दशहरा, दीपावली और छठ जैसे त्योहार हैं तो ऐसे में लोहरदगा जिला प्रशासन (Lohardaga district administration) ने फिर एक बार ठोस रणनीति के तहत शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार संपन्न कराने को लेकर योजनाबद्ध तरीके से काम करने का फैसला लिया है. इसे लेकर हर पूजा पंडाल पर पुलिस प्रशासन की नजर होगी. प्रशासन ने जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक (Meeting regarding Durga Puja 2022) की, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है.
इसे भी पढ़ें: दुर्गा पूजा 2022 को लेकर रांची एसएसपी ने की हाई लेवल मीटिंग, जारी किए गए महत्वपूर्ण निर्देश
सीसीटीवी और गोपनीय सूचनाओं के तहत होगा काम: लोहरदगा पुलिस प्रशासन ने सीसीटीवी और गोपनीय सूचनाओं के तहत इस बार हर क्षेत्र में नजर रखने की रणनीति बनाई है. सभी क्षेत्रों में पुलिस के जवान सादे लिबास में तैनात रहेंगे. दंडाधिकारियों के प्रतिनियुक्ति भी जिला पुलिस बल के जवानों के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में की जा रही है. सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा गया है. इस बार एनसीसी कैडेट और स्काउट गाइड की मदद भी ली जा रही है. किसी भी संवेदनशील स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी की है.
दिए गए ये निर्देश: आम लोगों के साथ सहमति बनाते हुए बेहतर माहौल में त्योहार संपन्न कराने को लेकर निर्देश दिए गए हैं. समस्याओं को लेकर भी आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा हुई है. सभी थाना प्रभारियों को नियमित रूप से ग्रस्त करने का निर्देश दिया गया है. असामाजिक तत्वों को भी चिन्हित करने को कहा गया है. इसके अलावा इंटरनेट मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वाले लोगों को विशेष रूप से रडार में लाने को कहा गया है. जिससे कि किसी भी अफवाह को तत्काल रोका जा सके. पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक पूरे जिले की निगरानी कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं. अलग-अलग धर्म, समाज के लोगों की भी बैठक में सहभागिता रही है.