लोहरदगा: देश के अलग-अलग हिस्सों में अभी भी मजदूर फंसे हुए हैं. सरकार कई हिस्सों से मजदूरों को वापस भी लेकर आई है. अभी भी बड़ी संख्या में मजदूर दूसरे प्रदेशों में फंसे हुए हैं. जिस कारण वो पैदल ही घर निकल रहे हैं. इसी कड़ी में जिले के सदर थाना क्षेत्र में स्थित एक ईंट भट्ठा में काम करने वाले मजदूरों को ट्रक से छत्तीसगढ़ भेजा गया.
दरअसल मजदूर रात के अंधेरे में में ईंट भट्ठे से निकल कर बक्सीडीपा जंगल होते हुए पैदल ही सेन्हा की ओर चले जा रहे थे. इसी दौरान स्थानीय लोगों की नजर जब उन मजदूरों पर पड़ी. तब इसके बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मजदूरों को ट्रक से छत्तीसगढ़ भेजने की पहल की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- लातेहार: सिस्टम ने ली 5 वर्षीय निम्मी की जान, दो दिनों से घर में नहीं जला था चूल्हा
मजदूरों के पास खाने के सामान, बिस्तर, बर्तन के साथ परिवार और बच्चों के सामान भी थे. सभी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जाने के लिए पैदल निकले थे. मामले की सूचना सेन्हा बीडीओ सचिदानंद महतो, सेन्हा थाना प्रभारी वीरेंद्र एक्का, लोहरदगा सदर थाना प्रभारी केश्वर साहू, लोहरदगा बीडीओ राजेश डुंगडुंग को दी गई. सभी अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर सभी मजदूरों को एक ट्रक के माध्यम से छत्तीसगढ़ उनके घर भेजा. मजदूरों में 15 पुरुष, 14 महिला और 7 बच्चों सहित कुल 36 मजदूर शामिल थे.