लोहरदगा: जिले में इंसान की जिंदगी के साथ-साथ फूलों पर भी लॉकडाउन का असर हो चुका है. फूलों को अब खरीदार ही नहीं मिल रहे हैं. लोहरदगा में फूल की बिक्री करने वाले फूल विक्रेताओं के चेहरे मुरझा रहे हैं. अब वो करे तो क्या करें.
फूलों की बिक्री पर लॉकडाउन का ग्रहण
हर आदमी के लिए फूलों का अलग-अलग महत्व है. कोई अपने बगीचे को फूल से सजाता है, कोई भगवान पर चढ़ा कर अपनी मुरादें मांगता है तो कोई अपने घर के कमरे को फूलों से सजा कर अपनी जिंदगी में महक बिखेरना चाहता है, लेकिन लॉकडाउन की वजह से फूलों का कारोबार नहीं हो पा रहा है. फूल के पौधे बेचने वाले व्यापारी दाने-दाने को मोहताज नजर आ रहे हैं. ये व्यापारी पहले इसी फूलों के व्यापार से लाखों का कारोबार करते थे, लेकिन अब आज चंद रुपये के लिए तरस रहे है. कारण है इनके फूलों की बिक्री पर लॉकडाउन का ग्रहण लग गया है.
![Lockdown eclipse on flower vendors in Lohardaga](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6956505_fool2.jpg)
ये भी पढ़ें-रामगढ़: लॉकडाउन के कारण देसी फ्रीज की बिक्री पर असर, घर चलाना हो रहा है महंगा
फूल विक्रेता मानसिक रूप से परेशान
फूलों की बिक्री नहीं होने की वजह से फूल के पौधे खराब हो रहे हैं. कोई खरीदार नहीं मिल पा रहा है. समझ में नहीं आ रहा कि आखिर कब तक ऐसी स्थिति बनी रहेगी. क्या रोजगार छिन जाएगा. तमाम सवालों ने फूल विक्रेताओं को मानसिक रूप से परेशान करके रख दिया है. लोहरदगा में बिहार के अलग-अलग जिलों से आकर व्यापारी यहां फूल का कारोबार करते हैं. इसी में से बिहार के रहने वाले संजू यादव और लालटू सिंह डीसी कार्यालय के ठीक सामने कई सालों से फूल के पौधे बेचने का काम करते हैं.
![Lockdown eclipse on flower vendors in Lohardaga](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6956505_fool5.jpg)
दो वक्त की रोटी का नहीं हो पा रहा है जुगाड़
इन दुकानदारों ने एक प्रकार से यहां पर अपनी बगीया ही सजा रखी है, जिसमें हर दिन फूल के पौधे खरीदने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती थी, लेकिन आज यहां पर वीरानी छाई हुई है. ना तो कोई खरीदार आता है और ना ही कोई उनका हाल पूछने वाला है. अब उनकी जिंदगी मुरझाती जा रही है. दोनों कहते हैं कि लॉकडाउन से ठीक पहले लाखों रुपए का पौधा मंगा कर रखा था और उम्मीद थी कि इनकी बिक्री होने से काफी फायदा होगा. आज ये पौधे मुरझा रहे हैं. कोई खरीदार नहीं मिल पा रहा है. यही हाल रहा तो उनके लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ कर पाना भी मुश्किल हो जाएगा. इनके सवालों ने हालात को बयां कर दिया है.
![Lockdown eclipse on flower vendors in Lohardaga](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6956505_fool4.jpg)