लोहरदगाः मध्य प्रदेश से शराब लेकर अरुणाचल प्रदेश के लिए निकले एक ट्रक को कुडू थाना अंतर्गत रिलायंस पेट्रोल पंप के पास उत्पाद विभाग और कुडू थाना पुलिस की टीम ने जब्त किया है. इस ट्रक में 750 पेटी शराब भरी हुई है. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 63 लाख रुपए बताई जा रही है. पूरे मामले की जांच में उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम जुट गई है. इस मामले में दो ट्रक चालकों को हिरासत में लिया गया है.
ये भी पढ़ें- हवाई, ट्रेन और बस यात्रियों के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए दिशा-निर्देश
शराब की बड़ी खेप जब्त
लोहरदगा में अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है. जानकारी के मुताबिक शराब को मध्य प्रदेश से अरुणाचल प्रदेश भेजना था, लेकिन लोहरदगा के कुडू थाना अंतर्गत रिलायंस पेट्रोल पंप के पास इस शराब को उतारा जा रहा था. इसकी भनक स्थानीय लोगों को मिली. जिसके बाद तत्काल मामले की सूचना लोहरदगा उत्पाद अधीक्षक और कुडू थाना पुलिस को फोन पर दी गई. मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची कुडू थाना पुलिस और उत्पाद अधीक्षक विमला लकड़ा सहित कई अधिकारियों ने शराब लदे ट्रक को जब्त कर थाना लेकर आ गए. इसके साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है. इस कंटेनर में कुल 750 पेटी शराब है. जिसकी वर्तमान अनुमानित कीमत लगभग 63 लाख रुपये बताई जा रही है. इस ट्रक कंटेनर के साथ 2 चालक भी हिरासत में लिए गए हैं.