लोहरदगा: जिले के सेन्हा प्रखंड अंतर्गत बरही गांव में केंद्रीय विद्यालय निर्माण का शिलान्यास किया गया. कुल 23 करोड़ रुपए की लागत से इस योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा. जिसमें 45 कमरों का निर्माण होगा. 24 कक्षाएं, तीन विज्ञान प्रयोगशाला, दो कंप्यूटर प्रयोगशाला और 16 अन्य कमरे शामिल होंगे.
बता दें कि केंद्रीय विद्यालय निर्माण का शिलान्यास केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत और लोहरदगा विधायक सुखदेव भगत ने किया. वहीं, केंद्रीय विद्यालय की स्थापना होने से केंद्रीय कर्मियों के बच्चों के साथ-साथ स्थानीय बच्चों का भी नामांकन दिया जाएगा. जिससे बच्चों को भी इसका लाभ मिलेगा.
केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि लंबे समय से इसके लिए वो प्रयासरत थे. अब जाकर उनका प्रयास रंग लाया है. उन्होंने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय का सीधे इस विद्यालय पर नियंत्रण होता है. साथ ही कहा कि आने वाले समय में इसका लाभ यहां के लोगों को मिल पाएगा.