लोहरदगा: राज्य में नक्सलवाद की बढ़ती घटनाओं को लेकर अब कांग्रेस पार्टी की ओर से भी प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो चुकी है. राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के दिग्गज नेता धीरज प्रसाद साहू ने कहा है कि राज्य में नक्सलवाद की बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय है. वह इस विषय को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात करेंगे. नक्सलवाद की बढ़ती घटनाओं को कम करने को लेकर सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदम को लेकर वह मुख्यमंत्री के साथ वार्ता करेंगे. राज्यसभा सांसद अपने निजी दौरे पर लोहरदगा पहुंचे हुए हैं. नक्सलवाद की बढ़ती घटनाओं को लेकर राज्यसभा सांसद का यह बयान काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है.
बेरोजगारी की वजह से बढ़ रही है नक्सलवाद की घटनाएं
राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा है कि बेरोजगारी की वजह से नक्सलवाद की घटनाएं बढ़ रही है. जब युवाओं के पास काम नहीं होता है तो वह अपराध की ओर कदम बढ़ाते हैं. इस मुद्दे को लेकर वह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात करेंगे. दुर्भाग्य की बात है कि जब कांग्रेस और जेएमएम की सरकार झारखंड में बनी तो पूर्ववर्ती सरकार ने खजाना खाली करके राज्य सरकार को सौंप दिया. ऐसे में हम विकास के वादे को त्वरित गति से आगे नहीं बढ़ा पाए. अब धीरे-धीरे परिस्थितियां सामान्य हो रही हैं. राज्य में गतिविधियों को सामान्य करने को लेकर राज्य सरकार काम कर रही है. नक्सलवाद की बढ़ती घटनाओं को लेकर चिंतनीय है. वह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ वार्ता करते हुए रोजगार के साधन बढ़ाने और युवाओं को रोजगार प्रदान करने को लेकर काम करेंगे.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग में चार बूथों से गैरहाजिर मिले बीएलओ, मानदेय निकासी पर लगी रोक
राज्य में अस्थिरता की स्थिति उत्पन्न
लोहरदगा में सांप्रदायिक हिंसा के बाद घटना और उसके बाद कोरोना संक्रमण की वजह से लॉकडाउन की घटना के कारण राज्य में अस्थिरता की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. तमाम परिस्थितियों को लेकर रोजगार और उससे जुड़े काम ठप पड़ चुके थे. अब फिर से स्थिति सामान्य हो रही है तो रोजगार के साधन भी सृजित किए जाएंगे. धीरे-धीरे स्थितियां सामान्य हो जाएंगी.