ETV Bharat / state

लोहरदगाः लॉकडाउन में अवैध रूप से बालू का परिवहन जारी, पुलिस ने जब्त किए 2 ट्रैक्टर - lockdown in jharkhand

लोहरदगा जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को प्रशासन कड़ा सबक सीखा रहा है. बिना कारण के घर से बाहर निकलने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो रही है. पुलिस ने 2 ट्रैक्टर और 6 मोटरसाइकिल जब्त किए हैं.

अवैध रूप से बालू का परिवहन का मामला.
अवैध रूप से बालू का परिवहन का मामला.
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 1:09 PM IST

लोहरदगाः जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा है. प्रशासन लोगों से इसका पालन करने के लिए बार-बार आवाह्नन किया जा रहा है. पुलिस प्रशासन बार-बार चेतावनी दे रही है कि घर से बाहर न निकलें, लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें. लेकिन कुछ लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं.

अवैध रूप से बालू के परिवहन का मामला.

यहां तक कि अवैध रूप से बालू का परिवहन और मोटरसाइकिल लेकर सड़क पर घूमते नजर आते हैं. अब पुलिस प्रशासन इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. इन्हीं लोगों में से बालू का अवैध परिवहन करते दो ट्रैक्टर और सड़क पर बेवजह घूमते 6 मोटरसाइकिल सवारों के वाहन को जब्त किया गया है.

जांच अभियान के दौरान मिली सफलता

लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन को लेकर सरकार के निर्देश के बाद लोहरदगा जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में अभियान को काफी तेज कर दिया गया है. इस क्रम में लोहरदगा-रांची मुख्य पथ और लोहरदगा-लातेहार मुख्य पथ में कुडू थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में वाहनों की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः कोविड का कहर : तमिलनाडु में 29 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन, राजस्थान में 25 नए मामले

स्थानीय प्रशासन के अलावा पुलिस लगातार अभियान चला रही है. अभियान के दौरान कुडू थाना पुलिस ने बालू का अवैध परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर को जब्त किया है. इसके अलावा बिना पास के बेवजह इधर-उधर मोटरसाइकिल से घूम रहे 6 मोटरसाइकिल चालकों से जब पास की मांग की गई तो उनके पास कोई भी अनुमति पत्र नहीं था.

इसके बाद 6 मोटरसाइकिल को पुलिस ने जब्त कर लिया है. सभी के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में कार्रवाई की जा रही है. पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है.

लोहरदगाः जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा है. प्रशासन लोगों से इसका पालन करने के लिए बार-बार आवाह्नन किया जा रहा है. पुलिस प्रशासन बार-बार चेतावनी दे रही है कि घर से बाहर न निकलें, लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें. लेकिन कुछ लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं.

अवैध रूप से बालू के परिवहन का मामला.

यहां तक कि अवैध रूप से बालू का परिवहन और मोटरसाइकिल लेकर सड़क पर घूमते नजर आते हैं. अब पुलिस प्रशासन इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. इन्हीं लोगों में से बालू का अवैध परिवहन करते दो ट्रैक्टर और सड़क पर बेवजह घूमते 6 मोटरसाइकिल सवारों के वाहन को जब्त किया गया है.

जांच अभियान के दौरान मिली सफलता

लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन को लेकर सरकार के निर्देश के बाद लोहरदगा जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में अभियान को काफी तेज कर दिया गया है. इस क्रम में लोहरदगा-रांची मुख्य पथ और लोहरदगा-लातेहार मुख्य पथ में कुडू थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में वाहनों की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः कोविड का कहर : तमिलनाडु में 29 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन, राजस्थान में 25 नए मामले

स्थानीय प्रशासन के अलावा पुलिस लगातार अभियान चला रही है. अभियान के दौरान कुडू थाना पुलिस ने बालू का अवैध परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर को जब्त किया है. इसके अलावा बिना पास के बेवजह इधर-उधर मोटरसाइकिल से घूम रहे 6 मोटरसाइकिल चालकों से जब पास की मांग की गई तो उनके पास कोई भी अनुमति पत्र नहीं था.

इसके बाद 6 मोटरसाइकिल को पुलिस ने जब्त कर लिया है. सभी के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में कार्रवाई की जा रही है. पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.