लोहरदगाः जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा है. प्रशासन लोगों से इसका पालन करने के लिए बार-बार आवाह्नन किया जा रहा है. पुलिस प्रशासन बार-बार चेतावनी दे रही है कि घर से बाहर न निकलें, लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें. लेकिन कुछ लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं.
यहां तक कि अवैध रूप से बालू का परिवहन और मोटरसाइकिल लेकर सड़क पर घूमते नजर आते हैं. अब पुलिस प्रशासन इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. इन्हीं लोगों में से बालू का अवैध परिवहन करते दो ट्रैक्टर और सड़क पर बेवजह घूमते 6 मोटरसाइकिल सवारों के वाहन को जब्त किया गया है.
जांच अभियान के दौरान मिली सफलता
लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन को लेकर सरकार के निर्देश के बाद लोहरदगा जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में अभियान को काफी तेज कर दिया गया है. इस क्रम में लोहरदगा-रांची मुख्य पथ और लोहरदगा-लातेहार मुख्य पथ में कुडू थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में वाहनों की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः कोविड का कहर : तमिलनाडु में 29 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन, राजस्थान में 25 नए मामले
स्थानीय प्रशासन के अलावा पुलिस लगातार अभियान चला रही है. अभियान के दौरान कुडू थाना पुलिस ने बालू का अवैध परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर को जब्त किया है. इसके अलावा बिना पास के बेवजह इधर-उधर मोटरसाइकिल से घूम रहे 6 मोटरसाइकिल चालकों से जब पास की मांग की गई तो उनके पास कोई भी अनुमति पत्र नहीं था.
इसके बाद 6 मोटरसाइकिल को पुलिस ने जब्त कर लिया है. सभी के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में कार्रवाई की जा रही है. पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है.