लोहरदगाः जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे 27 लोगों ने भूख हड़ताल कर दी. इन लोगों का कहना था कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में जरूरी सुविधाएं नहीं दी जा रही है. साफ-सफाई का अभाव है. पेयजल सहित कई समस्याएं हैं. इन तमाम समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं है. ऐसी परिस्थिति में आंदोलन के अलावे उनके पास कोई विकल्प नहीं रह जाता है.
और पढ़ें- जमशेदपुर: रघुवर दास और सरयू राय समर्थकों के बीच मारपीट, सिदगोड़ा थाना में मामला दर्ज
सुविधाओं को लेकर लगाया गंभीर आरोप
लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिठियो स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए 27 लोगों ने सरकारी व्यवस्था के खिलाफ बिगूल फूंकते हुए सामूहिक भूख हड़ताल पर चले गए. क्वॉरेंटाइन में रहने वाले सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि जब तक क्वॉरेंटाइन सेंटर में साफ-सफाई, स्वच्छ जल और भोजन में गुणवत्ता बहाल नहीं होती तब तक वे सभी भोजन नहीं करेंगे और भूख हड़ताल को जारी रखेंगे. क्वॉरेंटाइन में रहने वाले 27 लोगों की ओर से सामूहिक भूख हड़ताल करने की जानकारी मिलने के साथ हीं प्रखंड प्रशासन हरकत में आ गई. चार दिन पहले सिठियो में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में तत्काल साफ-सफाई कराई गई और विद्यालय परिसर को पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया, लेकिन क्वॉरेंटाइन में रहने वाले लोग इतने से संतुष्ट नहीं हुए और गुणवत्तापूर्ण भोजन, स्वच्छ पेयजल, सुबह-शाम चाय और नाश्ता की मांग पर अड़ गए. हालांकि, कई घंटे बाद पंचायत सचिव की ओर से क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को समझाने और साफ-सफाई के बाद प्रदर्शन कर रहे लोग माने और उन्होंने भोजन किया.