ETV Bharat / state

राधा-कृष्ण ने गोपियों संग खेली होली, खूब उड़े फूलों के गुलाल - लोहरदगा न्यूज

नगर भवन में अग्रवाल सम्मेलन हुआ, जिसमें होली के मौके पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन में राधा कृष्ण ने गोपियों के संग जमकर होली खेली. जिसमें रंग अबीर की जगह फूलों के गुलाल उड़ाए गए.

राधा-कृष्ण ने गोपियों संग खेली होली
author img

By

Published : Mar 18, 2019, 6:27 AM IST

लोहरदगा: होली नजदीक आते ही लोगों पर खुमारी छाने लगी है. पूरा बाजार रंग और गुलाल से सज धज कर तैयार हो गया है, लेकिन लोहरदगा में इस बार की होली एक अलग ही अंदाज में मनाया जा रहा है.

राधा-कृष्ण ने गोपियों संग खेली होली

रविवार को नगर भवन में अग्रवाल सम्मेलन हुआ, जिसमें होली के मौके पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें राधा और कृष्ण ने गोपियों के संग जमकर होली खेली. होली के इस कार्यक्रम में रंग अबीर की जगह फूलों के गुलाल उड़ाए गए.

सम्मेलन में लोगों ने ब्रज की होली खेली, जिसमें कलाकारों के साथ-साथ लोगों के पांव भी खूब थिरके. इस आयोजन में सभी ने जमकर लुत्फ उठाए.

कार्यक्रम में लोग झूमने को हुए मजबूर
ब्रज से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया. पूरे नगर भवन हॉल में फूलों की बारिश हुई. यह समां देखते ही बन रहा था. क्या आम क्या खास हर कोई इस कार्यक्रम में सराबोर नजर आ रहे थे.

पहली बार हुआ इस तरह का आयोजन
लोहरदगा में पहली बार इस तरह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें परंपरागत रूप से ब्रज की होली खेली गई. कलाकारों ने इस तरह का समां बांधा कि लोग भी उनके साथ थिरकने को मजबूर हो गए. राधा और कृष्ण के साथ-साथ गोपियों के रूप में सजे कलाकारों ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया. नगर भवन में इस कार्यक्रम को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

लोहरदगा: होली नजदीक आते ही लोगों पर खुमारी छाने लगी है. पूरा बाजार रंग और गुलाल से सज धज कर तैयार हो गया है, लेकिन लोहरदगा में इस बार की होली एक अलग ही अंदाज में मनाया जा रहा है.

राधा-कृष्ण ने गोपियों संग खेली होली

रविवार को नगर भवन में अग्रवाल सम्मेलन हुआ, जिसमें होली के मौके पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें राधा और कृष्ण ने गोपियों के संग जमकर होली खेली. होली के इस कार्यक्रम में रंग अबीर की जगह फूलों के गुलाल उड़ाए गए.

सम्मेलन में लोगों ने ब्रज की होली खेली, जिसमें कलाकारों के साथ-साथ लोगों के पांव भी खूब थिरके. इस आयोजन में सभी ने जमकर लुत्फ उठाए.

कार्यक्रम में लोग झूमने को हुए मजबूर
ब्रज से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया. पूरे नगर भवन हॉल में फूलों की बारिश हुई. यह समां देखते ही बन रहा था. क्या आम क्या खास हर कोई इस कार्यक्रम में सराबोर नजर आ रहे थे.

पहली बार हुआ इस तरह का आयोजन
लोहरदगा में पहली बार इस तरह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें परंपरागत रूप से ब्रज की होली खेली गई. कलाकारों ने इस तरह का समां बांधा कि लोग भी उनके साथ थिरकने को मजबूर हो गए. राधा और कृष्ण के साथ-साथ गोपियों के रूप में सजे कलाकारों ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया. नगर भवन में इस कार्यक्रम को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

Intro:स्लग- JH_LOH_VIKRAM_FULON KI HOLI
स्टोरी- राधा-कृष्ण ने गोपियों संग खेली होली, खूब उड़े फूलों के गुलाल
... होली के रंग में रंगे लोग, जम कर थिरके पांव, झूमे लोग
एंकर- लोहरदगा में होली का रंग अब जमने लगा है। विशेष कर इस बार लोहरदगा में ब्रज की होली एक अलग ही समा बांध रही है. अग्रवाल सम्मेलन के तत्वावधान में शहर के नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में राधा कृष्ण ने गोपियों के संग खूब होली खेली. फूलों के गुलाल खूब उड़े. होली के रंग में लोग रंगे है. ब्रज की होली के साथ लोगों के पाव थिरक उठे. लोग झूमते हुए नजर आए. ब्रज से आए हुए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया. कलाकारों ने पूरे नगर भवन हॉल में फूलों की बारिश कर दी. यह समा देखते ही बन रहा था. क्या आम क्या खास हर कोई इस खास होली में सराबोर नजर आया. लोहरदगा में पहली बार इस तरह का भव्य आयोजन किया गया है. जिसमें परंपरागत रूप से ब्रज की होली ने लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया. हर उम्र का दौर इस होली मिलन समारोह में झूमने को मजबूर रहा. विशेषकर युवाओं और बच्चों की शरारत तो देखते ही बन रही थी. राधा और कृष्ण के साथ-साथ गोपियों के रूप में सजे कलाकार सहर्ष ही किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे. नगर भवन में भीड़ ऐसी थी कि पैर रखने तक की जगह नहीं थी. हर कोई इस अमिट समय का हिस्सा बनना चाहता था. ब्रज की होली ने सभी को अपने रंग में सराबोर कर दिया.


Body:स्लग- JH_LOH_VIKRAM_FULON KI HOLI
स्टोरी- राधा-कृष्ण ने गोपियों संग खेली होली, खूब उड़े फूलों के गुलाल
... होली के रंग में रंगे लोग, जम कर थिरके पांव, झूमे लोग


Conclusion:स्लग- JH_LOH_VIKRAM_FULON KI HOLI
स्टोरी- राधा-कृष्ण ने गोपियों संग खेली होली, खूब उड़े फूलों के गुलाल
... होली के रंग में रंगे लोग, जम कर थिरके पांव, झूमे लोग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.