लोहरदगा: एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें नौकर अपने मालिक को धोखा देकर उसके पैसे लेकर फरार हो गया था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है (Himachal police arrested criminal) . फरार होकर अपराधी अपने गांव में छिपा हुआ था. काफी पैसे भी बरामद किए गए हैं, परंतु यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है.
वृद्ध दुकानदार को धोखा दे कर दो लाख रुपये लेकर हो गया था फरारः लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के दतरी गांव का रहने वाला सुकरा उरांव का पुत्र उमेश उरांव हिमाचल प्रदेश के केलांग थाना क्षेत्र में एक कबाड़ी की दुकान में काम करता था. जहां वो अपने वृद्ध मालिक को धोखा देकर उसके दो लाख रुपये लेकर फरार हो गया था. मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया. पता चला कि नौकर ही पैसे लेकर फरार हो गया है.
इसके बाद हिमाचल प्रदेश के केलांग की पुलिस उसके पीछे पड़ गई. ढूंढते-ढूंढते पुलिस उसके गांव लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के ददरी में पहुंची. जहां से आरोपी उमेश को गिरफ्तार कर लिया गया(Himachal police arrested criminal). उसके पास से एक लाख 83 हजार रुपये बरामद भी कर लिए गए. अपराधी को गिरफ्तार करने में सेन्हा थाना पुलिस ने भी हिमाचल प्रदेश के केलांग थाना पुलिस का सहयोग किया. दोनों थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. हिमाचल प्रदेश के केलांग थाना पुलिस अपराधी को अपने साथ ले गई है. लोग घटना को लेकर चर्चा कर रहे हैं. उमेश की निंदा भी कर रहे हैं कि उसने भरोसे को तोड़ दिया.