लोहरदगा: जिले में पूज्य जया किशोरी का श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन चल रहा है. इस आयोजन में शामिल होने के लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे. स्वास्थ्य मंत्री ने बीजेपी पर जमकर भड़ास निकाली और कहा कि बीजेपी के नेता भविष्यवक्ता बन गए हैं. बीजेपी के विधायक सांसद को सब कुछ पहले ही पता रहता है. भाजपा के नेता मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. महागठबंधन को चिंता करने की जरूरत नहीं है, सरकार में सब कुछ ठीक-ठाक है.
यह भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान 2.0 का शुभारंभ, झारखंड टीबी उन्मूलन की ओर बढ़ रहा- स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि बीजेपी के नेता, विधायक और सांसद भविष्यवक्ता बन गए हैं. उन्हें पहले से ही सब कुछ पता होता है कि ईडी, आईटी और सीबीआई कहां कार्रवाई करने वाली है. इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग का क्या फैसला आने वाला है. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को सब कुछ जानकारी है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है. राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर विभाग और सरकार दोनों गंभीर है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में 19 सौ और नियुक्तियां की जाएंगी. इसके अलावा एक सौ वरिष्ठ चिकित्सकों को भी नियुक्त करने की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार प्रत्येक क्षेत्र में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों की मांग, आंगनबाड़ी सेविका की मांग, किसानों की ऋण माफ सहित दर्जनों जनहित योजना को पूरा किया गया है. इससे राज्य की जनता काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि आरक्षण प्रतिशत भी बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और शीघ्र ही निर्णय लिया जाएगा. बन्ना गुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने जितना काम कर दिया है, उसके बाद बीजेपी के लिए कुछ करने को बचा ही नहीं है. इस वजह से बीजेपी के नेता तिलमिलाहट में हैं.