लोहरदगा: नक्सलियों और उग्रवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में लोहरदगा पुलिस को लगातार कामयाबी मिल रही है. पुलिस ने इस बार टीएसपीसी के एक हार्डकोर उग्रवादी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उग्रवादी ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी है. जिसके आधार पर पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है. लोहरदगा जिले के थाना क्षेत्र में टीएसपीसी उग्रवादियों ने कई घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के समक्ष चुनौती खड़ी कर दी थी.
ये भी पढ़ें- Naxalites in Lohardaga: हथियार के साथ चार माओवादी गिरफ्तार, इनामी नक्सली रविंद्र गंझू का दस्ता के हैं सदस्य
कुडू मकांदू क्रेशर में की थी आगजनी: लोहरदगा जिले के कुडू थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टीएसपीसी के हार्डकोर उग्रवादी को धर दबोचा है. लातेहार जिला के चंदवा थाना अंतर्गत हेसलांग निवासी हरेकमन गंझू की तलाश पुलिस को पिछले तीन सालों से थी. हरेकमन गंझू ने टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के अन्य उग्रवादियों के साथ मिल कर कुडू थाना क्षेत्र के मकांदु गांव में पहुंचकर वहां स्थित क्रशर में पोकलेन सहित अन्य मशीनों को आग के हवाले कर दिया था. साथ ही हवाई फायरिंग भी की थी.
क्रशर में काम कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट भी की गई थी. पूरी घटना को लेवी के लिए अंजाम दिया गया था. इस घटना के बाद हरेकमन गंझू के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज हुई थी. वह फरार चल रहा था. पुलिस को सूचना मिली कि वह अपने घर आया हुआ है. जिसके बाद कुडू थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी कर उग्रवादी को उसके घर से धर दबोचा है. उग्रवादी से पूछताछ की जा रही है. उम्मीद की जा रही है कि पुलिस को पूछताछ में अहम जानकारियां हाथ लगेगी.