ETV Bharat / state

लोहरदगा में सड़क किनारे मिली छात्रा की लाश, हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस - झारखंड न्यूज

लोहरदगा में एक छात्रा का संदेहास्पद अवस्था में शव बरामद हुआ है. घटना बगडू थाना क्षेत्र की है. हत्या, आत्महत्या के बीच मामला झूल रहा है. परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं, तो पुलिस मामले में जांच के बाद किसी नतीजे पर पहुंचने की बात कर रही है. Girl student body found in Bagdu

Girl student body found in Bagdu Lohardaga
Girl student body found in Bagdu Lohardaga
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 1, 2023, 11:00 AM IST

Updated : Nov 1, 2023, 11:29 AM IST

लोहरदगा में सड़क किनारे मिली छात्रा की लाश

लोहरदगा: घर से छात्रा कह कर निकली थी कि स्कूल जा रही हूं. सबको पता था कि दोपहर तक वह स्कूल से लौट कर घर आ जाएगी. यह किसी को पता नहीं था कि अब वह फिर कभी घर लौट कर नहीं आएगी. सड़क के किनारे ऐसी हालत में उसकी लाश मिली कि सनसनी फैल गई. लोग हैरान हैं, तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. कोई हत्या बता रहा है, तो कोई इसे आत्महत्या कहकर इसके पीछे गहरी साजिश बता रहा है. पूरा मामला बगडू थाना क्षेत्र का है. पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः गिरिडीह के जंगल में मिली महिला की अर्धनग्न लाश, दुष्कर्म के बाद की गई हत्या!

सड़क किनारे मिली लााशः लोहरदगा जिले के बगडू थाना क्षेत्र के निरहू करंज मोड़ के पास एक छात्रा का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान निरहू गांव निवासी मोकिम खान की पुत्री रुफी खातून (12 वर्ष) के रूप में हुई है. छात्रा मंगलवार दोपहर से अपने स्कूल से लापता थी. छात्रा एक सरकारी विद्यालय में कक्षा 8 में पढ़ाई कर रही थी. बुधवार की सुबह सड़क के किनारे छात्रा का शव देखकर स्थानीय ग्रामीणों ने मामले की सूचना बगडू थाना पुलिस को दी. जिसके बाद बगडू थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया है.

प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा मामलाः बगडू थाना प्रभारी पंकज कुमार शर्मा का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंच जाएगा. पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है. कहा जा रहा है कि घटना के पीछे प्रेम प्रसंग हो सकता है. बहरहाल हत्या, आत्महत्या या फिर हत्या के लिए उकसावे की घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है. परिजनों का बयान भी लिया जा रहा है. सड़क के किनारे ऐसी स्थिति में छात्रा का शव बरामद होने के बाद सनसनी फैल गई है.

लोहरदगा में सड़क किनारे मिली छात्रा की लाश

लोहरदगा: घर से छात्रा कह कर निकली थी कि स्कूल जा रही हूं. सबको पता था कि दोपहर तक वह स्कूल से लौट कर घर आ जाएगी. यह किसी को पता नहीं था कि अब वह फिर कभी घर लौट कर नहीं आएगी. सड़क के किनारे ऐसी हालत में उसकी लाश मिली कि सनसनी फैल गई. लोग हैरान हैं, तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. कोई हत्या बता रहा है, तो कोई इसे आत्महत्या कहकर इसके पीछे गहरी साजिश बता रहा है. पूरा मामला बगडू थाना क्षेत्र का है. पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः गिरिडीह के जंगल में मिली महिला की अर्धनग्न लाश, दुष्कर्म के बाद की गई हत्या!

सड़क किनारे मिली लााशः लोहरदगा जिले के बगडू थाना क्षेत्र के निरहू करंज मोड़ के पास एक छात्रा का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान निरहू गांव निवासी मोकिम खान की पुत्री रुफी खातून (12 वर्ष) के रूप में हुई है. छात्रा मंगलवार दोपहर से अपने स्कूल से लापता थी. छात्रा एक सरकारी विद्यालय में कक्षा 8 में पढ़ाई कर रही थी. बुधवार की सुबह सड़क के किनारे छात्रा का शव देखकर स्थानीय ग्रामीणों ने मामले की सूचना बगडू थाना पुलिस को दी. जिसके बाद बगडू थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया है.

प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा मामलाः बगडू थाना प्रभारी पंकज कुमार शर्मा का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंच जाएगा. पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है. कहा जा रहा है कि घटना के पीछे प्रेम प्रसंग हो सकता है. बहरहाल हत्या, आत्महत्या या फिर हत्या के लिए उकसावे की घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है. परिजनों का बयान भी लिया जा रहा है. सड़क के किनारे ऐसी स्थिति में छात्रा का शव बरामद होने के बाद सनसनी फैल गई है.

Last Updated : Nov 1, 2023, 11:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.