लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के बदला गांव निवासी सहेंद्र तुरी की पुत्री निशा कुमारी ने आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना सेन्हा पुलिस को मंगलवार की सुबह मिली. जबकि निशा कुमारी ने सोमवार की रात खुदकुशी कर ली थी. घटना के समय घर में निशा कुमारी का छोटा भाई प्रशांत तुरी था. माता-पिता उत्तर प्रदेश के बनारस में ईंट भट्ठा पर काम करने गए हुए थे. सूचना मिलने के बाद सेन्हा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है.
प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की चर्चाः पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं क्षेत्र में चर्चा है कि युवती ने प्रेम प्रसंग में आत्मघाती कदम उठाया है. हालांकि सेन्हा थाना के सहायक अवर निरीक्षक वीरेंद्र बाखला का कहना है कि मामला आत्महत्या का है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. फिलहाल पूरी तरह से स्थिति स्पष्ट नहीं है. प्रशांत ने अपनी बहन निशा कुमारी को घर में मृत देखकर आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी थी. जिसके बाद आसपास के लोग घर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.
सोमवार को युवती ने माता-पिता को घर आने की कही थी बातः पुलिस ने बताया कि घटना के एक दिन पहले सोमवार की शाम निशा ने अपने पिता को फोन पर कहा था कि वह घर आ जाएं. माता-पिता को लगा कि शायद बेटी यूं ही कह रही है, परंतु उन्हें क्या पता था कि बेटी ऐसा कदम उठा लेगी. घटना को लेकर लोगों के बीच कई तरह की चर्चा है. वहीं पुलिस आत्महत्या के पीछे की वजह तलाश कर रही है.