ETV Bharat / state

लोहरदगा में अनियंत्रित कार घर में घुसी, हादसे में एक बच्ची की मौत - Jharkhand news

लोहरदगा में सड़क हादसे (Road Accident In Lohardaga) में एक लड़की की मौत हो गई है. हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और एक घर में जा घुसी. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर घंटों हंगामा किया.

road accident in Lohardaga
road accident in Lohardaga
author img

By

Published : Dec 30, 2021, 5:43 PM IST

लोहरदगा: लोहरदगा में सड़क हादसा (Road Accident In Lohardaga) हुआ है जिसमें तेज रफ्तार कार अनियंत्रिक होकर एक घर में घुस गई जिससे एक बच्ची की मौत हो गई. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया और मामले में जांच की बात कही.

जानकारी के अनुसार, कोलकाता के दमदम बाजार में रहने वाले शांतनु भट्टाचार्य अपनी पत्नी काकोली भट्टाचार्य और बेटी इशानी भट्टाचार्य के साथ अपनी कार से पिकनिक मनाने के लिए नेतरहाट जा रहे थे. इसी दौरान भंडरा थाना क्षेत्र के कोटा गांव के पास शांतनु भट्टाचार्य अपनी कार से नियंत्रण खो बैठे जिसके कारण तेज रफ्तार कार कोटा गांव में लेटे उरांव के घर में घुसा गई. इस दौरान घर के लेटे उरांव की बेटी सूरजमनी उरांव की मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: Road Accident In Hazaribag: गैस टैंकर पलटने से 3 जिंदा जले, 10 किलोमीटर का इलाका सील

हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया और मुआवजा देने की मांग की. हादसे और हंगामे की जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों को समझाबुझा कर शांत कराया. इस हादसे में कार में सवार सभी लोग भी गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें भंडरा थाना पुलिस इलाज के लिए भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.

लोहरदगा: लोहरदगा में सड़क हादसा (Road Accident In Lohardaga) हुआ है जिसमें तेज रफ्तार कार अनियंत्रिक होकर एक घर में घुस गई जिससे एक बच्ची की मौत हो गई. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया और मामले में जांच की बात कही.

जानकारी के अनुसार, कोलकाता के दमदम बाजार में रहने वाले शांतनु भट्टाचार्य अपनी पत्नी काकोली भट्टाचार्य और बेटी इशानी भट्टाचार्य के साथ अपनी कार से पिकनिक मनाने के लिए नेतरहाट जा रहे थे. इसी दौरान भंडरा थाना क्षेत्र के कोटा गांव के पास शांतनु भट्टाचार्य अपनी कार से नियंत्रण खो बैठे जिसके कारण तेज रफ्तार कार कोटा गांव में लेटे उरांव के घर में घुसा गई. इस दौरान घर के लेटे उरांव की बेटी सूरजमनी उरांव की मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: Road Accident In Hazaribag: गैस टैंकर पलटने से 3 जिंदा जले, 10 किलोमीटर का इलाका सील

हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया और मुआवजा देने की मांग की. हादसे और हंगामे की जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों को समझाबुझा कर शांत कराया. इस हादसे में कार में सवार सभी लोग भी गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें भंडरा थाना पुलिस इलाज के लिए भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.