लोहरदगा: नन बैंकिंग कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. इस सिलसिले में एक महिला से 3 लाख रुपए की ठगी कर ली गई थी. महिला ने काफी परेशान होने के बाद अदालत में परिवाद पत्र दायर कर दिया था. इसके बाद अदालत के निर्देश पर थाना में मामला दर्ज हुआ.
पुलिस ने मामले में नन बैंकिंग कंपनी के मैनेजर और एक एजेंट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
शहरी क्षेत्र में चला रहे थे नन बैंकिंग कंपनी
जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र और सदर थाना क्षेत्र के कई लोगों से नन बैंकिंग कंपनी के नाम पर ठगी करने के मामले में शहर के राणा चौक में संचालित नन बैंकिंग कंपनी वेलफेयर के मैनेजर और एजेंट को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार अदालत के आदेश पर सेन्हा थाना में मामला दर्ज किया गया था. मामला दर्ज होने के बाद सेन्हा थाना पुलिस ने शहरी क्षेत्र के हरमू मैना बगीचा निवासी नन बैंकिंग कंपनी के मैनेजर अरुण महतो और एजेंट सेन्हा थाना क्षेत्र के बदला जलका टोली निवासी राजेश महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
वहीं, इस मामले में सेन्हा थाना क्षेत्र के महादेव टोली बदला निवासी कलावती देवी ने न्यायालय में परिवाद पत्र दायर किया था.