लोहरदगा: जिला में कृषि उपकरणों की चोरी करने वाले गिरोह ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था. इससे किसान भी परेशान थे. किसानों की ओर से थाना में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बावजूद चोरों का यह गिरोह फरार चल रहा था. ऐसे में पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को धर-दबोचा है. इनके पास से चोरी के कृषि उपकरण भी बरामद किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- चोरी की 10 बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार, मर्डर केस में पहले भी जा चुका है जेल
कृषि कार्य के लिए लगाए गए उपकरण की चोरी
कृषि उपकरणों की चोरी करने वाले इस गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोरों में सूरज राम, एजाज अंसारी, पिंटू भगत, कृष्णा भगत शामिल हैं. चोरों ने कुड़ू थाना क्षेत्र के चंदलासो गांव में जोहार परियोजना के तहत कृषि कार्य के लिए लगाए गए सोलर प्लेट, मोटर, बैटरी की चोरी की थी. जिसे लेकर कुड़ू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इस मामले को एसपी प्रियंका मीणा की ओर से गंभीरता से लेते हुए पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया.