लोहरदगा: जिले के कुडू थाना अंतर्गत जिमा चटकपुर महुआटोली गांव को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है. इस गांव को प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. यहां पर किसी को भी आने-जाने की मनाही है. यहां तक कि मीडिया को भी जाने की अनुमति नहीं है. ग्रामीणों को अपने-अपने घरों में ही रहने को कहा गया है. लगातार एक-एक ग्रामीण के सैंपल की जांच की जा रही है.
चेन्नई से लौटे थे दोनों भाई
चेन्नई में मजदूरी करने वाले दो भाई 26 जून को अपने गांव लौटे थे. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग को जानकारी हुई तो उनके सैंपल की जांच की गई, जिसमें दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद जिला प्रशासन ने 27 जून को दोनों भाइयों को कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती करा दिया था. जब परिवार के सदस्यों की जांच हुई तो दोनों भाइयों के पिता और एक चचेरे भाई को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के होश उड़ गए. तत्काल गांव को सील करते हुए एक-एक व्यक्ति के सैंपल की जांच की जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट पर है. अब तक 251 लोगों के सैंपल की जांच की जा चुकी है. गांव में किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं है. गांव के सीमाने पर पुलिस के जवानों और दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है.
ये भी देखें- सरायकेला में सीआरपीएफ के 16 जवान पाए गए कोरोना पॉजिटिव
दोनों भाइयों से कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के बाद लोहरदगा जिले के कुडू थाना अंतर्गत चटकपुर महुआ टोली गांव को प्रशासन ने सील करते हुए कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. गांव के सीमाने पर पुलिस बल के जवानों और दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है.