ETV Bharat / state

अपराधियों के निशाने पर दो पूर्व विधायक, सुखदेव भगत ने डीजीपी को कराया मामले से अवगत

author img

By

Published : Dec 8, 2020, 8:05 PM IST

लोहरदगा में दो पूर्व विधायक अपराधियों के निशाने पर हैं. इसे लेकर कुछ दिन पहले पूर्व विधायक कमल किशोर भगत ने डीजीपी से मुलाकात कर पूरे मामले से अवगत कराया था. वहीं मंगलवार को पूर्व विधायक सुखदेव भगत ने भी डीजीपी से मुलाकात की और वस्तुस्थिति के बारे में जानकारी दी.

Former MLA Sukhdev Bhagat meets DGP MV Rao in ranchi
सुखदेव भगत

लोहरदगा: जिले में दो पूर्व विधायक अपराधियों के निशाने पर हैं. इसे लेकर पूर्व विधायक सुखदेव भगत भी गंभीर हो चुके हैं. उन्होंने अपराधियों के निशाने पर होने के मामले को लेकर डीजीपी एमवी राव से रांची में मुलाकात की और पूरे मामले से अवगत कराया. डीजीपी ने पूर्व विधायक की बातों को बारीकियों से सुना और जांच का आश्वासन दिया.


सुरक्षा और जांच संबंधी मुद्दों पर हुई चर्चा
पूर्व विधायक सुखदेव भगत और पूर्व विधायक कमल किशोर भगत के अपराधियों के निशाने पर होने के मामले को लेकर प्रशासनिक-पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. पुलिस प्रशासन बेहद सक्रियता के साथ इस मामले में कार्रवाई कर रही है. पूर्व विधायक कमल किशोर भगत ने इस मामले में डीजीपी एमवी राव से मुलाकात कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया था. मंगलवार को पूर्व विधायक सुखदेव भगत ने भी रांची में डीजीपी एमवी राव से मुलाकात करते हुए पूरी स्थिति से अवगत कराया है.

इसे भी पढे़ं: लोहरदगा: शराब पीने से मना करने पति ने पत्नी को बुरी तरह पीटा, जांच में जुटी पुलिस

सुखदेव भगत ने कहा कि वह अपनी सुरक्षा बढ़ाने या सुरक्षा देने को लेकर उनसे मिलने नहीं आए हैं, बल्कि इस मामले में जांच और पूरी स्थिति स्पष्ट करने को लेकर अनुरोध करने आए हैं. उन्हें ना तो सीधे-सीधे किसी प्रकार की धमकी मिली है और ना ही उनकी किसी से दुश्मनी है, बावजूद उनके कार्यकर्ताओं के माध्यम से उन्हें सूचना मिली, जिसके बाद पूरी स्थिति से पुलिस प्रशासन को अवगत कराया. डीजीपी ने इस मामले को गंभीरता से सुनने के बाद सुखदेव भगत को सुरक्षा संबंधी जरूरी बातों का ख्याल रखने, मामले में जांच करने और जल्दी पूरी स्थिति को स्पष्ट करने का भरोसा दिलाया है. सुखदेव भगत की डीजीपी से उनकी मुलाकात बेहद सकारात्मक रही है.

लोहरदगा: जिले में दो पूर्व विधायक अपराधियों के निशाने पर हैं. इसे लेकर पूर्व विधायक सुखदेव भगत भी गंभीर हो चुके हैं. उन्होंने अपराधियों के निशाने पर होने के मामले को लेकर डीजीपी एमवी राव से रांची में मुलाकात की और पूरे मामले से अवगत कराया. डीजीपी ने पूर्व विधायक की बातों को बारीकियों से सुना और जांच का आश्वासन दिया.


सुरक्षा और जांच संबंधी मुद्दों पर हुई चर्चा
पूर्व विधायक सुखदेव भगत और पूर्व विधायक कमल किशोर भगत के अपराधियों के निशाने पर होने के मामले को लेकर प्रशासनिक-पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. पुलिस प्रशासन बेहद सक्रियता के साथ इस मामले में कार्रवाई कर रही है. पूर्व विधायक कमल किशोर भगत ने इस मामले में डीजीपी एमवी राव से मुलाकात कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया था. मंगलवार को पूर्व विधायक सुखदेव भगत ने भी रांची में डीजीपी एमवी राव से मुलाकात करते हुए पूरी स्थिति से अवगत कराया है.

इसे भी पढे़ं: लोहरदगा: शराब पीने से मना करने पति ने पत्नी को बुरी तरह पीटा, जांच में जुटी पुलिस

सुखदेव भगत ने कहा कि वह अपनी सुरक्षा बढ़ाने या सुरक्षा देने को लेकर उनसे मिलने नहीं आए हैं, बल्कि इस मामले में जांच और पूरी स्थिति स्पष्ट करने को लेकर अनुरोध करने आए हैं. उन्हें ना तो सीधे-सीधे किसी प्रकार की धमकी मिली है और ना ही उनकी किसी से दुश्मनी है, बावजूद उनके कार्यकर्ताओं के माध्यम से उन्हें सूचना मिली, जिसके बाद पूरी स्थिति से पुलिस प्रशासन को अवगत कराया. डीजीपी ने इस मामले को गंभीरता से सुनने के बाद सुखदेव भगत को सुरक्षा संबंधी जरूरी बातों का ख्याल रखने, मामले में जांच करने और जल्दी पूरी स्थिति को स्पष्ट करने का भरोसा दिलाया है. सुखदेव भगत की डीजीपी से उनकी मुलाकात बेहद सकारात्मक रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.