ETV Bharat / state

रात में सो रहे थे सभी, तभी अचानक से ध्वस्त हो गया आशियाना, मच गया कोहराम

लोहरदगा जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र में एक कच्चा मकान ध्वस्त हो गया. इस घटना में एक ही परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में से दो को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है. शेष तीन का इलाज लोहरदगा सदर अस्पताल में चल रहा है.

mud house collapses in Lohardaga
mud house collapses in Lohardaga
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 24, 2023, 10:56 PM IST

लोहरदगा: जिले में पिछले चार दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश का असर अब सामने आने लगा है. बारिश की वजह से कच्चे मकानों को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा है. जिले में पिछले 24 घंटे के भीतर कई कच्चे मकान ध्वस्त हुए हैं. वहीं कुडू-चंदवा राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 75 और कुडू-कैरो मुख्य पथ में पेड़ गिरने की वजह से आवागमन भी प्रभावित हुआ है. ऐसा ही मामला बीती रात सामने आया जब बारिश के बाद एक मकान ध्वस्त हो गया. इस घटना से कोहराम मच गया है.

यह भी पढ़ें: Palamu News: दो दिनों की लगातार बारिश से कच्चा मकान गिरा, अधेड़ की मौत पत्नी घायल

जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र के टीको बंडा टोली गांव में रात में गहरी नींद में सो रहे एक ही परिवार के पांच सदस्य उस वक्त चीख-पुकार मचाने लगे, जब पूरा का पूरा कच्चा मकान उनके ऊपर गिर गया. घर के छप्पर से लेकर दीवार तक सब कुछ ध्वस्त हो गया. इस घटना में परिवार के पांचों सदस्यों को गंभीर रूप से चोटें आईं है. घायलों में से दो लोगों को कुड़ू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स में रेफर किया गया है. जबकि तीन घायलों का इलाज लोहरदगा सदर अस्पताल में चल रहा है.

चलाया गया राहत और बचाव कार्य: घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य चलाया. तत्काल सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों में परिवार के मुखिया बोधना मुंडा, बोधना मुंडा की पत्नी बंधईन मुंडाइन, पुत्र छोटू मुंडा, पुत्री छोटी कुमारी और उमेश मुंडा शामिल हैं. गंभीर रूप से घायल दो लोगों उमेश मुंडा और बंधइन मुंडाईन को कुड़ू सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया है. वहीं बोधना मुंडा, छोटू मुंडा और छोटी कुमारी का इलाज लोहरदगा सदर अस्पताल में चल रहा है.

लोहरदगा: जिले में पिछले चार दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश का असर अब सामने आने लगा है. बारिश की वजह से कच्चे मकानों को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा है. जिले में पिछले 24 घंटे के भीतर कई कच्चे मकान ध्वस्त हुए हैं. वहीं कुडू-चंदवा राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 75 और कुडू-कैरो मुख्य पथ में पेड़ गिरने की वजह से आवागमन भी प्रभावित हुआ है. ऐसा ही मामला बीती रात सामने आया जब बारिश के बाद एक मकान ध्वस्त हो गया. इस घटना से कोहराम मच गया है.

यह भी पढ़ें: Palamu News: दो दिनों की लगातार बारिश से कच्चा मकान गिरा, अधेड़ की मौत पत्नी घायल

जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र के टीको बंडा टोली गांव में रात में गहरी नींद में सो रहे एक ही परिवार के पांच सदस्य उस वक्त चीख-पुकार मचाने लगे, जब पूरा का पूरा कच्चा मकान उनके ऊपर गिर गया. घर के छप्पर से लेकर दीवार तक सब कुछ ध्वस्त हो गया. इस घटना में परिवार के पांचों सदस्यों को गंभीर रूप से चोटें आईं है. घायलों में से दो लोगों को कुड़ू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स में रेफर किया गया है. जबकि तीन घायलों का इलाज लोहरदगा सदर अस्पताल में चल रहा है.

चलाया गया राहत और बचाव कार्य: घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य चलाया. तत्काल सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों में परिवार के मुखिया बोधना मुंडा, बोधना मुंडा की पत्नी बंधईन मुंडाइन, पुत्र छोटू मुंडा, पुत्री छोटी कुमारी और उमेश मुंडा शामिल हैं. गंभीर रूप से घायल दो लोगों उमेश मुंडा और बंधइन मुंडाईन को कुड़ू सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया है. वहीं बोधना मुंडा, छोटू मुंडा और छोटी कुमारी का इलाज लोहरदगा सदर अस्पताल में चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.