लोहरदगा: सरकार के जरिए कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने को लेकर कई अहम फैसले लिए गए हैं. इन्हीं फैसलों में से एक है तंबाकू उत्पादों की बिक्री और खरीद पर प्रतिबंध लगाना. सरकार की ओर से गुटखा, खैनी, पान, सिगरेट सहित अन्य तंबाकू उत्पादों की खरीद औऱ बिक्री को प्रतिबंधित कर दिया गया है.
बता दें कि खरीद और बिक्री करने वाले दुकानदारों और संबंधित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. इसे लेकर अब नगर परिषद की ओर से ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है. वहीं, दो दर्जन दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार के जरिए शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाते हुए दो दर्जन से ज्यादा दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया है. इस क्रम में भारी मात्रा में गुटखा, खैनी, सिगरेट, पान मसाला को बरामद किया गया है. तंबाकू उत्पादों की बिक्री और खरीद को लेकर सरकार के जरिए प्रतिबंधित किए जाने के बाद नगर परिषद ने डीसी के निर्देश पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. चोरी-छुपे बिक्री करने वाले लोग अब नगर परिषद के अभियान के बाद सतर्क हो चुके हैं. एक प्रकार से शहरी क्षेत्र में पूरी तरह से तंबाकू उत्पादों की खरीद बिक्री पर प्रतिबंध लग गया है.
ये भी पढ़ें- गढ़वा में 2 बच्चे पाए गए कोरोना पॉजिटिव, कार्रवाई में जुटा प्रशासन
नगर परिषद के जरिए छापेमारी अभियान चलाए जाने के बाद दुकानदारों में खौफ नजर आ रहा है. बता दें कि शहर के कुछ दुकानदार किराना सामान के साथ गुटखा, खैनी, सिगरेट, पान आदि की बिक्री भी कर रहे थे. इन चीजों को खाने वाले लोग जहां-तहां थूका भी करते थे. इससे संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा था. ऐसे में सरकार ने फैसला लिया कि अब तंबाकू उत्पादों की खरीद-बिक्री नहीं की जाएगी. यदि कोई तंबाकू उत्पादों की खरीद बिक्री करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सरकार के इस निर्देश के बाद ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है.