ETV Bharat / state

Welcome2022: नए साल में किस तरह काम करेगी झारखंड सरकार, बता रहे हैं वित्त मंत्री

शनिवार एक जनवरी को पूरा प्रदेश नए साल का स्वागत कर रहा है. Welcome2022 के लिए लोगों में उत्साह का माहौल है. इस बीच अपने विधानसभा क्षेत्र लोहरदगा में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने मीडिया से बताया कि सरकार इस साल किस तरह काम करेगी.

Finance Minister Rameshwar Oraon visit to Lohardaga Statement on functioning of government in new year 2022
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव
author img

By

Published : Jan 1, 2022, 1:55 PM IST

लोहरदगा: शनिवार एक जनवरी को पूरा प्रदेश नए साल का स्वागत कर रहा है. Welcome2022 के लिए लोगों में उत्साह का माहौल है. इस बीच झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने लोहरदगा में बताया कि उनकी सरकार इस साल कैसे काम करेगी. लोहरदगा विधायक और झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने लोगों को बताया कि आपकी समृद्धि के लिए झारखंड सरकार ने पूरी योजना बना ली है और आने वाले दिनों में उस पर क्रियान्वयन होगा.

ये भी पढ़ें-झारखंड में 26 जनवरी से 25 रुपए सस्ता हो जाएगा पेट्रोल

झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने लोहरदगा में मीडिया से कहा कि साल 2022 में झारखंड सरकार जन कल्याण के लिए कई काम करेगी. डॉ. उरांव ने कहा कि अभी तक हमने काफी चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन अब सरकार आने वाले समय में जनता के हित में कई महत्वपूर्ण काम करेगी. हमने पिछली सरकार की गलतियों से सीख ली है और जनता के हित में काम करना शुरू कर दिया है. हमने फिजूलखर्ची बंद कर दी है. विकास योजनाओं का क्रियान्वयन कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

रोजगार पर देंगे ध्यान

वित्त मंत्री ने कहा कि हम वैसी ही योजनाओं को झारखंड में लागू करेंगे, जिसका फायदा सीधे-सीधे आम जनता को हो. मंत्री ने कहा कि हम युवाओं को रोजगार देने को लेकर नियुक्तियां करेंगे. अभी तक नियुक्तियां इस वजह से नहीं हो पा रही थी कि पिछली सरकार में अलग-अलग विभाग की नियमावली नहीं बनी थी. जिसकी वजह से नियुक्ति होती थी और वह भी विवाद में पड़ जाती थी और मामला खटाई में पड़ जाता था. अब ऐसी गलती नहीं होगी.

वित्त मंत्री ने कहा कि हम किसानों और मजदूरों के हित में भी अलग-अलग योजनाओं का संचालन करेंगे. जिससे कि राज्य के प्रत्येक व्यक्ति को लाभ हो. उन्होंने कहा कि नए साल में राज्य के विकास और जन समस्याओं के निराकरण को लेकर सरकार ने पूरी योजना बना ली है. इसके अलावा भी मंत्री ने कई महत्वपूर्ण बातें कहीं.

लोहरदगा: शनिवार एक जनवरी को पूरा प्रदेश नए साल का स्वागत कर रहा है. Welcome2022 के लिए लोगों में उत्साह का माहौल है. इस बीच झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने लोहरदगा में बताया कि उनकी सरकार इस साल कैसे काम करेगी. लोहरदगा विधायक और झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने लोगों को बताया कि आपकी समृद्धि के लिए झारखंड सरकार ने पूरी योजना बना ली है और आने वाले दिनों में उस पर क्रियान्वयन होगा.

ये भी पढ़ें-झारखंड में 26 जनवरी से 25 रुपए सस्ता हो जाएगा पेट्रोल

झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने लोहरदगा में मीडिया से कहा कि साल 2022 में झारखंड सरकार जन कल्याण के लिए कई काम करेगी. डॉ. उरांव ने कहा कि अभी तक हमने काफी चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन अब सरकार आने वाले समय में जनता के हित में कई महत्वपूर्ण काम करेगी. हमने पिछली सरकार की गलतियों से सीख ली है और जनता के हित में काम करना शुरू कर दिया है. हमने फिजूलखर्ची बंद कर दी है. विकास योजनाओं का क्रियान्वयन कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

रोजगार पर देंगे ध्यान

वित्त मंत्री ने कहा कि हम वैसी ही योजनाओं को झारखंड में लागू करेंगे, जिसका फायदा सीधे-सीधे आम जनता को हो. मंत्री ने कहा कि हम युवाओं को रोजगार देने को लेकर नियुक्तियां करेंगे. अभी तक नियुक्तियां इस वजह से नहीं हो पा रही थी कि पिछली सरकार में अलग-अलग विभाग की नियमावली नहीं बनी थी. जिसकी वजह से नियुक्ति होती थी और वह भी विवाद में पड़ जाती थी और मामला खटाई में पड़ जाता था. अब ऐसी गलती नहीं होगी.

वित्त मंत्री ने कहा कि हम किसानों और मजदूरों के हित में भी अलग-अलग योजनाओं का संचालन करेंगे. जिससे कि राज्य के प्रत्येक व्यक्ति को लाभ हो. उन्होंने कहा कि नए साल में राज्य के विकास और जन समस्याओं के निराकरण को लेकर सरकार ने पूरी योजना बना ली है. इसके अलावा भी मंत्री ने कई महत्वपूर्ण बातें कहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.