लोहरदगा: जिले में मामूली घरेलू विवाद में एक पिता ने अपने पुत्र को टांगी से काटकर मार डाला. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर संभावित स्थानों में छापेमारी कर रही है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त टांगी को बरामद कर लिया है. इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भी भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
मृतक अक्सर घर में करता था झगड़ा
पेशरार थाना अंतर्गत चंदलगी गांव निवासी कृष्णा उरांव शराब के नशे में अक्सर घर के सदस्यों से झगड़ा करता था. घर के सदस्यों ने कई बार उसे समझाया भी था लेकिन वह बात-बात पर परिवार के सदस्यों से झगड़ा करने लगता था. बुधवार को भी कृष्णा घर पहुंचा और बिना किसी बात को लेकर घर के सदस्यों से झगड़ने लगा. यह देखकर घर में मौजूद कृष्णा के पिता बनिया उरांव ने गुस्से में आकर घर के कमरे में रखे टांगी से कृष्णा के शरीर में ताबड़तोड़ वार कर दिया. जिससे मौके पर ही कृष्णा की मौत हो गई. घटना के बाद बनिया उरांव फरार हो गया.
ये भी पढ़े- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश का सत्तारूढ़ गठबंधन पर वार, बोले-'सीएम बताएं, जनता ठगबंधन को क्यों करे वोट'
स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पेशरार थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया. घटना में प्रयुक्त टांगी को बरामद कर लिया गया है. बनिया उरांव की गिरफ्तारी को लेकर संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. फिलहाल आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है.