लोहरदगा: लोहरदगा के सेन्हा थाना क्षेत्र में करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई है. मृत किसान सत्तू मुंडा (35) सेन्हा थाना क्षेत्र के मुरकी कुंबा टोली गांव का निवासी था. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने मामले में परिजनों का बयान भी लिया है. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं आए दिन हो रहे इस प्रकार के हादसों को लेकर लोगों ने बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं.
ये भी पढ़ें-Lohardaga News: खेतों में पटवन करने गया था किसान, बिजली की चपेट में आने से चली गई जान
धनरोपनी के लिए खेतों में पटवन करने गया था किसानः जानकारी के अनुसार किसान सत्तू मुंडा गांव के ही कटारी नाला के समीप स्थित अपने खेत में धनरोपनी के लिए पटवन करने के लिए गया हुआ था. इसी दौरान उसे करंट लग गया और मौक पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं घटना से अनजान परिजनों ने कई घंटे बाद भी सत्तू के घर नहीं लौटने पर उसकी तलाश शुरू की. सत्तू को ढूंढते हुए परिजन खेत पर पहुंचे तो वहां किसान को मृत पाया. इसके बाद परिजनों ने किसी तरह डेड बॉडी को बिजली के तार से अलग किया. साथ ही मामले की सूचना सेन्हा पुलिस को दी गई. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. शव का पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. हालांकि फिलहाल घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया है. मामले में पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है.
इस वर्ष अब तक चार किसानों की करंट लगने से हुई मौतः बताते चलें कि पर्याप्त बारिश नहीं होने के कारण लोहरदगा में फसलों की सिंचाई बिजली मोटर के माध्यम से की जा रही है. इस क्रम में करंट लगने से आए दिन किसानों की मौत हो रही है. शायद ही कोई ऐसा साल हो, जब इस तरह के हादसे नहीं होते हो. इस साल 2023 में अब तक चार किसानों की मौत करंट लगने से हो गई है. पिछले साल भी आधा दर्जन किसानों की मौत करंट लगने से हुई थी.